तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे और 2 नवम्बर को आएगा रिजल्ट

नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने आज देश भर की तीन लोकसभा और तीस विधानसभा की सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। इसके लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे जबकि 2 नवम्बर को वोटों की गिनती की जाएगी। आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश – दादरा और नगर हवेली एवं दमन व दीव, मध्य प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश के तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों और विभिन्न राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों में तीस (30) रिक्तियों को भरे जाने के लिए कार्यक्रम का एलान किया है। इन लोकसभा क्षेत्रों में दादरा और नगर हवेली, खंडवा और मंडी शामिल हैं। वहीँ विधानसभा क्षेत्रों में
बडवेल (अजा.),गोसाईगांव,भवानीपुर, तामूलपुर,मरियानी,थोवरा,कुशेश्‍वर स्‍थान (अजा.),तारापुर,ऐलनाबाद,फतेहपुर,अर्की,जुब्‍बल-कोटखाई,सिंडगी,हांगल
पृथ्‍वीपुर,रैगांव (अजा.),जोबट (अजजा),देगलुर (अजा.),मावरिंगकेंग (अजजा),मावफलांग (अजजा),राजबाला,तुइरियल (अजजा),शमटोर-चेसोर (अजजा)
वल्‍लभनगर,धरियावद (अजजा),हुजूराबाद,दिनहटा,शांतिपुर,खरदाहा और गोसाबा (अजा) शरीक हैं। गौरतलब है इनके लिए 1 अक्टूबर से नामांकन भरना शुरू होंगे जो 8 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *