गैजेट

सैमसंग ला रही 600 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन
साउथ कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग 600 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। इस बात का दावा टिप्सटर ने ट्वीट के ज़रिये किया गया है। आईसीई यूनिवर्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी 600 एमपी सेंसर पर काम कर रही है। इसके साथ ही टिप्सटर ने फोटो भी शेयर की है, जो कि किसी प्रेजेंटेशन का हिस्सा या फिर किसी कंपनी का डॉक्यूमेंट लग रहा है। इसमें बताया गया है कि सैमसंग 600 मेगापिक्सल सेंसर पर काम कर रहा है, क्योंकि 4के और 8के वीडियो रिकॉर्डिंग का ट्रेंड पॉपुलर होने वाला है।
बड़े कैमरा सेंसर से वीडियो को ज़ूम करने पर भी क्वालिटी खराब नहीं होती है और ऐसे में 4के और 8के रिकॉर्डिंग बनाई जाती है, ताकि वीडियो क्वालिटी बरकरार रखी जा सके। 600 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन पर ज़्यादा जगह लेगा। ट्वीट के साथ दी गई फोटो के मुताबिक आईसोसेल कैमरा बंप जैसी दिक्कत ठीक हो जाएगी। मौजूदा समय में अगर कंपनी ने इसपर काम करना शुरू भी कर दिया है तो अभी सेंसर के सैमसंग स्मार्टफोन में आने में थोड़ा समय लग सकता है। सैमसंग अगले साल 2021 से अपने प्रीमियम फोन गैलेक्सी नोट को बंद कर सकती है। इस बात की चर्चा काफी समय से चल रही है, और हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी हो गया है कि कंपनी के गेलेक्सी नोट सीरीज़ को बंद करने की क्या वजह है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की वजह से हाई-एंड स्मार्टफोन की मांग में तेज गिरावट की वजह से कंपनी ये फैसला ले रही है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। बता दें ‎कि अभी तक आपने स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल और 108 मेगापिक्सल जैसे हाई टेक कैमरे पाएं हैं, लेकिन अब सैमसंग ने 600 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की तैयारी सभी कंपनियों को तगडा चैलेंज ‎किया है। आने वाले समय में कंप‎नियों के बीच होने वाले इस चैलेंज का फायदा ग्राहकों को ‎मिलेगा।

हुवावे का वाई9एस भारतीय बाजार में उपलब्ध
मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपना नया हुवावे वाई9एस भारत के बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया है। एक हफ्ते पहले ही हुवावे ने इस मिड-बजट स्मार्टफोन को देश में लॉन्च किया था। हुवावे वाई9एस ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 है लेकिन इस बार छूट के चलते ना केवल ग्रीन व औरेंज ज़ोन में बल्कि रेड ज़ोन में भी डिलीवरी हो रही हैं। लेकिन कंटेनमेंट ज़ोन में रह रहे लोग अभी ऑर्डर नहीं कर पाएंगे। हुवावे वाई9एस की कीमत 19,990 रुपये है। यह खरीदने के लिए ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध है। 19 मई से 25 मई तक प्रीपेड पेमेंट के जरिए फोन खरीदने पर 1,000 रुपये ऐमजॉन पे के तौर पर कैशबैक ऑफर है। इसके अलावा हुवावे के इस स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी है। ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स ऐमजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट भी पा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है।
हुवावे के इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच एलसीडी (2340 गुणा 1080 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। पतले बेजल वाले इस फोन में शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलने का दावा किया गया है। हुवावे ने अपने इस फोन में ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया है और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी का दावा है कि फोन को 0.3 सेकंड में ही अनलॉक किया जा सकता है। हुवावे वाई9एस में ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ चिपसेट है। रैम 6 जीबी जबकि इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 128 जीबी का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। बात करें कैमरे की तो हुवावे वाई9एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट पॉप-अप कैमरा है। अंधेरे में बेहतर क्वालिटी के लिए फोन में नाइट मोड फीचर मिलता है।

सैमसंग ने लॉन्च किया माइक्रो एलईडी डिस्प्ले ‘द वॉल’
मशहूर इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रतीक्षित लॉर्ज-फॉर्मेट माइक्रो एलईडी ‘द वॉल’ लॉन्च कर दिया है। 0.8एमएम पिक्सल पिच टेक्नॉलजी के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी डिस्प्ले है। माइक्रो एलईडी डिस्प्ले ‘द वॉल’ कई साइज और रेशियो में आया है। 146 इंच (370.8 सेंटीमीटर) वाला माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 4के डेफनिशन में आया है। वहीं, 219 इंच वाला 6के डेफनिशन में और 292 इंच (741.7 सेंटीमीटर) वाला माइक्रो एलईडी डिस्प्ले 8के डेफनिशन में आया है। सैमसंग के माइक्रो एलईडी डिस्प्ले की कीमत 3.5 करोड़ से 12 करोड़ रुपये के बीच है, इसमें टैक्स शामिल नहीं है। यह 5 दिसंबर 2019 से भारत में उपलब्ध हो गए हैं। माइक्रो एलईडी डिस्प्ले गुड़गांव में सैमसंग एग्जिक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर के जरिए उपलब्ध होंगे। सैमसंग का माइक्रो एलईडी डिस्प्ले ‘द वॉल’ अल्ट्रा-लग्जरी व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। रेग्युलर एलईडी के मुकाबले माइक्रो एलईडी कहीं ज्यादा क्लीयर डिस्प्ले, बेहतर कॉन्ट्रस्ट ऑफर करता है। साथ ही, यह ज्यादा एनर्जी इफीशिएंट है।
सैमसंग का माइक्रो एलईडी डिस्प्ले ‘द वॉल’ क्वॉन्टम प्रोसेसर फ्लोक्स से लैस है जो कि एक मशीन लर्निंग बेस्ड पिक्चर क्वॉलिटी इंजन है। यह माइक्रोएलईडी डिस्प्ले एआई अप स्केलिंग, क्वॉन्टम एचडीआर टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करता है और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। यह 120एचजेड वीडियो प्लेबैक को भी सपॉर्ट करता है और इसके सेल्फ-लाइटिंग इमिटिंग डायोड में 1,00,000 घंटे का लाइफटाइम है। माइक्रो एलईडी डिस्प्ले का एम्बिएंट मोड पेंटिंग्स, फोटोग्राफ्स और वीडियो से क्यूरेटेड आर्ट को डिजिटल फ्रेम्स के साथ डिस्प्ले कर सकता है। द वॉल को कभी न टर्न-ऑफ होने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। लेकिन, यह ओनर की इंटीरियर जरूरतों और पर्सनल मूड के हिसाब से डिजिटल कैनवस में बदल जाती है। फिजिकल एचडीएमआई इनपुट के जरिए इसे किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है।

आया 45 किलोमीटर दूर से फोटो क्लिक करने वाला एआई कैमरा
चीन के एक शोधकर्ता ने 45 किलोमीटर दूर से फोटो क्लिक करने वाला एआई कैमरे को विकसित करने में सफलता पाई है। इस कैमरे की मदद से इंसान के आकार तक के ऑब्जेक्ट्स की फोटो करीब 45 किलोमीटर दूर से क्लिक की जा सकेगी। शोधकर्ता जेन-पिंग ली के पेपर एक जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। इसमें बताया गया है कि खास कैमरा टेक्नॉलजी स्मॉग और प्रदूषण से प्रभावित नहीं होगी। लेजर और स्मार्ट एआई सॉफ्टवेयर की मदद से इस तकनीक से बेहतर फोटो क्लिक किए जा सकेंगे। नई टेक्नॉलजी से पहले पुराने कैमरा एलआईडीआर मतलब लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग तकनीक यूज करते रहे हैं। इसे लेकर रिसर्चर ने कहा कि नया सॉफ्टवेयर प्रदूषण और धुंध के चलते फोटो में आने वाले नॉइस को दूर कर सकता है। इसमें ‘गेटिंग’ तकनीक की मदद से सॉफ्टवेयर बाकी माध्यमों से रिफ्लेक्ट होने वाले फोटॉन्स को कैमरा के क्षेत्र से हटा देगा और ये फोटो का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। किसी सब्जेक्ट की दूरी और आकार समझने के लिए कैमरा लेजर का उपयोग करेंगे। इस तरह कैमरा में तय दूरी भी सेट की जा सकेगी।
एमआईटी टेक्नॉलजी रिव्यू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक फायदा यह भी है कि कैमरा 1550 नैनोमीटर वेवलेंथ वाला इंफ्रारेड लेजर यूज करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वेवलेंथ न सिर्फ कैमरा को इस्तेमाल करने के लिहाज से सुरक्षित बना देती है, बल्कि फोटो को सोलर फोटॉन्स से भी बचाती है जो अक्सर कैमरा के रेजॉलूशन और फोटो की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। इस तरह नई तकनीक एआई सिस्टम के साथ बेहतर परिणाम देती है। एमआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कैमरा एक नया अल्गोरिद्म भी इस्तेमाल करता है, जिसकी मदद से जुटाए गए डेटा को मिलाकर एक तस्वीर तैयार की जाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही के दिनों में आई 3डी इमेज टेक्नॉलजी की मदद से छोटे डेटा को जुटाना आसान हो गया है। खास बात यह है कि इस टेक्नॉलजी से लैस कैमरा केवल जूते के डिब्बे के आकार का है और इसे किसी छोटे एयरक्राफ्ट या मानवरहित वाहन में आसानी से लगाया जा सकता है।

हुवाई अप्रैल में लांच कर सकता है 2 स्मार्ट टीवी
चीन की दिग्गज मोबाइल कंपनी शाओमी सहित कई जानी-मानी कंपनियों को टक्कर देने के लिए चीन की कंपनी हुवाई भी अब टीवी सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अप्रैल में अपना पहला टीवी लांच कर सकती है। खास बात यह है कि यह टीवी में ड्यूल कैमरा सेटअप, सोशल और गेमिंग फीचर के साथ लांच किया जा सकता है। कंपनी के एग्जिक्युटिव ने बताया कि कंपनी ने एक साल में टीवी के 1 करोड़ यूनिट बेचने का टारगेट रखा है। कंपनी अगले महीने अपने नए प्रॉडक्ट लाइनअप के तहत 55 इंच और 65 इंच के दो टीवी मॉडल से पर्दा उठा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,इनमें से 55 इंच टीवी का सप्लाई पेइचिंग ओरियंटल एंटरप्राइजेज और 65 इंच टीवी का सप्लाई शेनझेन स्टार ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नॉलजी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी के 65 इंच टीवी को 5जी सपॉर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपना बिजनस सिर्फ होम टीवी तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि आगे चलकर कमर्शल टीवी फील्ड में भी विस्तार करेगी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि हाल में ऐसी खबर आई थी कि वनप्लस भी टीवी लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 2020 में अपने पहले टीवी से पर्दा उठाने वाली है।

रियलमी-3 स्मार्ट फोन चार मार्च को भारत में लॉन्च होगा
रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी-3 को 4 मार्च को नई दिल्ली में लांच करेगी। कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकती है। रियलमी-3 पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी-2 का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसमें नया डिजाइन और हार्डवेयर देखने को मिल सकता है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि इसमें हेलियो पी70 प्रोसेसर लगाया जाएगा। रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में जानकारी दी थी कि रियलमी-3 में रियलमी यू1 वाला प्रोसेसर दिया जाएगा। हेलियो पी70 एक 2.3गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह कंपनी के दावे के मुताबिक 40 प्रतिशत तक कम बैटरी खाता है। साथ ही इसमें 30 प्रतिशत फास्ट डाउनलोड स्पीड मिलती है।
कंपनी ने रियलमी-3 के लिए जो टीजर पोस्टर जारी किया है, उससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन के बैक में स्टारडस्ट जैसा पैटर्न देखने को मिल सकता है। यह भी उम्मीद है कि कंपनी रियलमी-1 और रियलमी-2 के बैक पैनल में दिए गए डायमंड कट डिजाइन को भी ला सकती है।
फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में इतनी ही जानकारी मिल पाई है। हमें उम्मीद है कि रियलमी-3 को रियलमी-2 प्रो के नीचे ही जगह दी जाएगी। 2 प्रो कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, इसे 13,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। कुछ माह पहले कंपनी ने हेलियो पी70 प्रोसेसर से लैस रियलमी यू1 को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए रखी गई थी। उम्मीद है रियलमी-3 की कीमत इसी के आसपास रखी जा सकती है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

सैमसंग एस 10 प्लस मार्च से भारत में मिलेगा
सैमसंग की प्रीमियम एस सीरीज का नया स्मार्टफोन एस 10 प्लस जल्द ही भारत के बाजार में दस्तक देने वाला है। हालां‎कि इसके लिए लोगों को 1.18 लाख रुपये तक पैसे खर्च करने होंगे। सैमसंग एस 10 प्लस की बिक्री भारत में आठ मार्च से शुरू होने जा रही है। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने 20 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में तीन मॉडल गैलेक्सी एस 10 प्लस, गैलेक्सी एस 10 और गैलेक्सी एस 10 ई पेश किया था। सैमसंग के ये स्मार्टफोन एपल को टक्कर देंगे। सैमसंग ने बयान में कहा कि गैलेक्सी एस 10 प्लस तीन स्टोरेज क्षमताओं 1 टीबी (टेराबाइट), 512 जीबी और 128 जीबी में मौजूद होगा। इनकी कीमत क्रमश: 1,17,900 रुपये, 91900 रुपये और 73900 रुपये होगी। कंपनी ने कहा कि इन नए फोनों में सिनेमैटिक इनफिनिटी – ओ डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और डिस्प्ले में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसी तमाम खूबियां दी गई हैं। हालांकि, सैमसंग ने यह नहीं बताया है कि वह अपने मुड़ने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड को कब भारतीय बाजार में उतारेगा। 5 जी से लैस यह फोन अप्रैल महीने के अंत से अमेरिका में मिलने लगेगा। इसकी शुरुआती कीमत 1,980 डॉलर है। सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी एस 10 स्मार्टफोन 512 जीबी मॉडल (84,900 रुपये) और 128 जीबी मॉडल (66,900 रुपये) में आएगा। वहीं, एस 10 ई सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और उसकी कीमत 55,900 रुपये होगी। स्मार्टफोन बाजार शोध कंपनी काउंटर प्वाइंट रिसर्च के अनुसार, भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार (30,000 रुपये से ऊपर) में 2018 में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस श्रेणी में 34 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष पर बनी हुई है। इस श्रेणी में चीन की कंपनी वनप्लस उसे कड़ी टक्कर दे रहा है। दिसंबर तिमाही में वन प्लस 36 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रहा। 2018 में उसकी बाजार हिस्सेदारी 33 प्रतिशत रही। प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में एपल की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत तक रही है।

डेल इंडिया ने लांच किए 2 नए `इंस्पायरोन` लैपटॉप
डेल इंडिया ने दो नए ‘इंस्पायरोन 5000’ सीरीज के लैपटॉप्स लांच किए, जो अगली पीढी़ के इंटेल चिप्स और डेल सिनेमा सॉफ्टवेयर से लैस हैं। शुक्रवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि 14 इंच का डेल इंस्पायरोन 5480 लैपटॉप की कीमत 36,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि 15 इंच के डेल इंस्पायरोन 5580 की कीमत 37,990 रुपये से शुरू होती है।
डेल इंडिया के निदेशक (प्रोडक्ट मार्केटिंग, कंज्यूमर एंड स्मॉल बिजनेस) एलेन जो जोश ने कहा, “प्रौद्योगिकी की जानकारी रखनेवाले यूजर्स जो जानते हैं कि अपने नोटबुक से ज्यादा से ज्यादा हासिल कैसे करें और वे स्टाइल स्टेटमेंट की भी तलाश में है, तो बात जब निजी प्रौद्योगिकी की आती है, तो वे निश्चित रूप से इन मशीनों की तारीफ करेंगे।”
ये लैपटॉप्स व्हिस्की लेकर 8 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर (आई3, आई5 और आई7) प्रोसेसर वेरिएंट से लैस हैं तथा इनमें 32 जीबी तक की डीडीआर4 मेमोरी, फुड एचडी एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले और निजी थियेटर अनुभव के लिए डेल सिनेमा सॉफ्टवेयर दिया गया है। इन लैपटॉप्स का वजन 1.48 किलो से शुरू होता है और दो संस्सकरण पतले बार्डर के साथ आते हैं।

पिक्सल 3 स्मार्टफोन के लिए गूगल भारत में लाया ई-सिम
गूगल ने मंगलवार को भारत में अपने ‘पिक्सल 3’ स्मार्टफोनों के लिए रिलायंस और एयरटेल टेलीकॉम कैरियर्स के साथ ई-सिम वायरलेस सेवा लाने की घोषणा की। गूगल पिछले साल प्रोजेक्ट फाई के साथ ई-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन लाने वाली पहली वेंडर थी। ‘प्रोजेक्ट फाई’ को अब ‘गूगल फाई’ कहा जाता है। ‘पार्टनरशिप्स एट गूगल’ के निदेशक केरी लेनहार्ट होगन ने एक बयान में कहा, “आगामी कुछ महीनों में अमेरिका में स्प्रिंट, इंग्लैंड में ईई, भारत में एयरटेल और रिलायंस जियो और कई अन्य देशों में ट्रफोन और गिग्स्की भी ‘पिक्सल 3’ स्मार्टफोन्स के लिए ई-सिम की सुविधा लाने वाली हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप जर्मनी में हैं तो जल्दी से डच टेलीकॉम और वोडाफोन से ई-सिम फंक्शन वाले ‘पिक्सल 3’ फोन तलाशें।
ई-सिम के साथ पहला प्रमुख स्मार्टफोन ‘पिक्सल 2’ था। ई-सिम ऐसी सिम होती है, जो आपको सिर्फ एक क्लिक से कैरियर नेटवर्क से तुरंत जोड़ देती है। ई-सिम के साथ उपयोगकर्ता एंड्रोएड स्मार्टफोन के क्रोमबुक से वियर ओएस स्मार्टवाच के गूगल ईकोसिस्टम में विभिन्न डिवाइसेस को कनेक्ट कर सकता है।
गूगल ने कहा, ईकोसिस्टम में लगातार और साधारण एक्सपीरिएंस लागू करने के लिए हम एक ऐसा प्रोग्राम क्रिएट कर रहे हैं जिससे एंड्रोएड डिवाइस निर्माता ई-सिम को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन बना सकेंगे। अक्टूबर में लांच हुए ‘पिक्सल 3’ के 64 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 71,000 रुपये तथा 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपये तक है।
‘पिक्सल 3 एक्सएल’ के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये तथा 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये तक है।

5,750रु में लावा ने लांच किया स्मार्टफोन जेड61
मुंबई,लावा ने भारत में 5,750 रुपये में अपना नया स्मार्टफोन लावा जेड61 लॉन्च किया है। लावा जेड61 स्मार्टफोन एंड्रॉइड ऑरियो (गो एडिशन) पर रन करेगा। कंपनी बयान के अनुसार लावा जेड61 स्मार्टफोन देशभर के 80 हजार रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए मिलेगा। लावा जेड61 स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन का अगस्त में हाई एंड वेरिएंट भी लॉन्च होगा जो 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। लावा जेड61 में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस फीचर्स दिए गए हैं। लावा जेड61स्मार्टफोन में 3,000 मेगाहर्तज की बैटरी दी गई है।

एप्पल के वीडियो एडीटिंग सॉफ्टवेयर के लिए थर्ड पार्टी एप स्वीकृत
दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने पेशेवर वीडियो निर्माताओं के लिए अपने पेशेवर वीडियो एडिटिंग प्रोग्राम ‘फाइनल कट प्रो एक्स’ में एक थर्ड पार्टी वर्कफ्लो एक्सटेंशन तथा अन्य नए फीचर्स जोड़े हैं। वर्कफ्लो एक्सटेंशंस एप में मजबूती से जोड़ देता है। यह एडीटर्स को मीडिया फाइल को ‘फाइनल कट प्रो’ लाइब्रेरीज में भेजने की सुविधा देता है। कंपनी ने कहा, ये बदलाव इसे आम उपकरणों का उपयोग सरल कर देते हैं जो समीक्षा और ‘फ्रेम.आईओ’ के साथ स्वीकृति, ‘स्टॉट फुटेज ब्राउजिंग’ और ‘शटरस्टॉक’ के साथ खरीदारी जैसे पोस्टप्रोडक्शन काम सरल ‘कैटडीवी’ के साथ मीडिया संपत्ति प्रबंधन करते हैं।
‘फाइन कट प्रो’ के शक्तिशाली मोशन ग्राफिक्स साथी ‘मोशन’ को भी उन्नत किया गया है जिसके तहत इसमें कलर ग्रेडिंग उपकरणों और प्रचलित ‘एलयूटीज’ के व्यापक सैट जुड़ गए हैं। ‘फाइनल कट प्रो’ का उन्नत एनकोडिंग साथी ‘कंप्रेसर’ 64 बिट के एक नए इंजन में पहुंच गया है जो उच्च फ्रेम और उच्च रिजोल्यूशन के वीडियो की इनकोडिंग के समय बेहतर प्रदर्शन के लिए उपयोगकर्ता के मैक की सारी मैमोरी का फायदा उठाता है। मौजूदा ग्राहकों के लिए ‘फाइनल कट प्रो’ 10.4.4, मोशन 5.4.4 और कंप्रेसर 4.4.2 का मैक एप स्टोर पर निशुल्क अपडेट किया जाएगा वहीं नए ग्राहकों को इसके लिए कृमश: 24,900 रुपये, 3,999 रुपये और 3,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

4 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लांच
नई दिल्ली,सैमसंग ने 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 2018 लांच कर दिया है। फोन की लांचिंग गुरुवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हुई।
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी ए7 को तीन रियर कैमरे के साथ लांच किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 23,990 रुपए है। ए9 की सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसमें 4 रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 4 रियर कैमरा है। हालांकि, इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

सोनी ने शोर रहित हेडफोन लॉन्च किया
नई दिल्ली,सोनी इंडिया ने शोर रहित तकनीक से लैस हेडफोन ‘डब्लूएच-1000एक्सएम3’ लॉन्च किया, जिसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हेडफोन में हालिया विकसित एचडी शोर रहित प्रोसेसर ‘क्यूएन1’ लगाया गया है, जो पुराने प्रोसेसर के मुकाबले चार गुना तक ज्यादा काम करेगा।
‘डब्ल्यूएच-1000एक्सएम3’ एडेप्टिव साउंड कंट्रोल जैसे फीचर से लैस है, जो उपयोगकर्ताओं की शारीरिक स्थिति और गतिविधियों को अपने आप पकड़ लेता है। हेडफोन में ‘सेंस इंजन’ लगा है, जो उपयोगकर्ताओं को संगीत का एक अलग स्पर्श देता है।
अमेजन और क्रोमा पर 11 से 18 अक्टूबर तक यह प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा, जबकि सोनी केंद्रों व बड़ी दुकानों पर यह 18 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।

नॉच डिस्पले वाला ‘आईवूमी जेड1’ भारत में लांच
नई दिल्ली,चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आईवूमी ने मंगलवार को भारत में 6,999 रुपये की कीमत वाला अपना पहला स्मार्टफोन ‘आईवूमी जेड1’ लांच किया। यह स्मार्टफोन नॉच डिस्पले के साथ आता है। 19:9 एसपेक्ट रेशो के साथ 5.67 इंच एचडी प्लेस डिस्पले वाला यह स्मार्टफोन 11 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
आईवूमी इंडिया के सीईओ अश्विन भंड़ारी ने एक बयान में कहा, “आईवूमी भारत में बड़ी आबादी के लिए तकनीक विकसित करने की ओर मेहनत से कार्य कर रहा है और आईवूमी जेड1 का लांच होना इस दिशा में एक कदम आगे है।”यह स्मार्टफोन दो जीबी रैम से लैस है साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। साथ ही इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज एमटीके 6739 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और ‘फेस अनलॉक’ फीचर भी दिया गया है।

एप्पल ने लांच की ‘वॉच नाइके प्लस सीरीज 4’
सैन फ्रांसिस्को,एप्पल ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया के कई हिस्सों और अन्य देशों में अपनी ‘वॉच नाइके प्लस सीरीज 4’ लांच की। इसकी उपलब्धता चुनिंदा रिटेल स्टोरों पर हैं। अमेरिका में इसकी कीमत 399 और 499 डॉलर के बीच है, ‘वॉच नाइके प्लस’ स्पोर्ट के संस्करण में बड़ी स्क्रीन, पतली बॉडी, ईसीजी रिडर जैसे अन्य नए फीचर शामिल हैं।
मैकरयूमर की खबर के मुताबिक, घड़ियों के शुरुआती ऑर्डरों को पहले ही ग्राहकों तक पहुंचा दिया गया है। यह सीमित संख्या में स्टोरों पर उपलब्ध हैं। एप्पल ‘वॉच नाइके प्लस’ स्पोर्टस 40 एमएम और 44 एमएम आकार में बैंड संस्करण के साथ चार विकल्पों में मौजूद है। इसमें सेल्यूलर और वाई-फाई प्लस जीपीएस मॉडल का विकल्प भी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एप्पल ‘वॉच नाइके प्लस सीरीज 4’ भारतीय बाजार में कब आएगी।

श्याओमी ने नए ‘स्मार्ट टीवीज’ लांच किये
मुंबई,चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने गुरुवार को स्मार्ट टीवीज की नई रेंज लांच की और इसके साथ खुद के पारिस्थितिकी तंत्र के अन्य उत्पाद भी उतारे। स्मार्टफोन निर्माता ने मी एलईडी टीवी 4 प्रो (55 इंच), मी एलईडी टीवी 4ए प्रो (49 इंच) और मी एलईडी टीवी 4सी प्रो (32 इंच) लांच किया।
मी एलईडी टीवी 4ए प्रो (49) और मी एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है। इनकी बिक्री अमेजन डॉट इन और मी डॉट कॉम पर 9 अक्टूबर से शुरू होगी।
मी एलईडी टीवी 4 प्रो (55) की कीमत 49,999 रुपये है और इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर 10 अक्टूबर से शुरू होगी। इन तीनों टीवी में एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित ‘पैचवॉल’ का नया और उन्नत संस्करण होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मी एलईडी स्मार्ट टीवी सीरीज की करीब छह महीनों में (ऑनलाइन) 5,00,000 से ज्यादा टीवी की बिक्री हो चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने मी बैंड 3 भी लांच किया, जो मी बैंड 2 सीरीज का उन्नत संस्करण है।
इस दौरान, मी बैंड 3 भारतीय बाजार में 28 सितंबर से 1,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जो मी डॉट कॉम और अमेजन डॉट इन पर मिलेगा। कंपनी ने इसके अलावा मी मी होम सिक्युरिटी कैमरा 360 डिग्री 1080पी भी लांच किया, जो नाइट विजन, मोशन डिटेक्शन और रियल टाइम टू-वे टॉक फीचर्स से लैस है।
मी टीवी कारोबार (भारत) के उत्पाद प्रबंधक सुदीप साहू ने कहा, हमें उम्मीद है कि हमारा नए टीवी ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाएंगे।

टेक्नो ने लांच किए 3 नए किफायती स्मार्टफोन्स
मुंबई,अपने कैमरा-केंद्रित पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए हांगकांग की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स की सहयोगी कंपनी टेक्नो मोबाइल ने बुधवार को ‘कैमोन’ सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन लांच किए। कंपनी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) केंद्रित तीन फोन हैं- कैमन आईएआईआर2प्लस, आई2 और आई2एक्स की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये, 10449 रुपये और 12,499 रुपये रखी गई है।
ट्रांसन इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी गौरव टिकू ने एक बयान में कहा, हम अपने ग्राहकों से मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हैं। हम कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन के ग्राहकों को किफायती दाम में बेहतरीन प्रौद्योगिकी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
टिकू ने कहा, नई रेंज का एआई एल्गोरिद्म पहले के पोर्टफोलियो से कहीं अधिक है और यह 298 फेशियल प्वाइंट्स को स्कैन करता है। इन सभी स्मार्टफोन्स की स्क्रीन 6.2 इंच की एचडीप्लस स्क्रीन है, जो 19:9 ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले के साथ है। इनमें ड्युअल पिछला कैमरा के साथ सेल्फी के लिए आगे की तरफ फ्लैश भी दिया गया है।
नए ‘आईएआईआर2प्लस’ में 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ‘आई2’ में 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
इन स्मार्टफोन्स में 3,750 एमएएच की बैटरी लगी है तथा एआई ‘फेस अनलॉक’ और फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर दिया गया है।

पैनासोनिक ने दो फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे उतारे
बर्लिन,पैनासोनिक कॉर्पोरेशन ने अपने पहले डिजिटल सिंगल-लेंस मिररलेस कैमरे के दो नए मॉडल – एस1आर और एस1 लुमिक्स एस सीरीज के तहत पेश किए हैं, जो 35-एममएम फुल-फ्रेम इमेज सेंसर से लैस हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि ये मॉडल दुनिया के पहले 4के 60पी/50पी वीडियो रिकार्डिग फंक्शन और ड्युअल आई.एस. इमेज स्टेबिलाइजेशन प्रणाली से लैस हैं। कंपनी ने कहा, हाल के सालों में सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो शेयर करने को लोकप्रियता मिली है। अब ज्यादा से ज्यादा लोग फोटोज और वीडियोज का हाइब्रिड पसंद करते हैं। इस कैमरे में कई सारे नवाचारों को समाहित किया गया है, जिसमें इमेज या सिगनल प्रोसेसिंग, ऑप्टिकल और हीट ट्रीटमेंट टेक्नॉलजी समेत अन्य डिजिटल प्रौद्योगिकी हैं। इसके अलावा इमेजिंग कंपनी ने अपनी लुमिक्स एस सीरीज के संगत लेंसों की लाइन-अप का भी विस्तार किया। कंपनी ने कहा कि वह साल 2020 तक 10 और लेंसों को विकसित करने पर काम कर रही है, जिसमें 50 एमएम/एफ1.4 फिक्सड-फोकस लेंस, 24-105 स्टैंडर्ड जूम लेंस और 70-200 एमएम टेलीफोटो जूम लेंस शामिल है।

सैमसंग का तीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लांच
नई दिल्ली,भारत के विशाल इलेक्ट्रोनिक बाजार में सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी ए7 स्मार्टफोन लांच किया, जिसमें पीछे तीन कैमरे लगे हुए हैं। मंगलवार को लांच किए इस फोन की कीमत 23,990 रुपये रखी है। कंपनी बयान के मुताबिक नीले, काले और सुनहले रंगों में उपलब्ध यह स्मार्टफोन सितम्बर के अंत तक 1,80,000 से ज्यादा खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, 27 और 28 सितंबर को फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-शॉप और बेंगलुरू के सैमसंग ओपेरा हाउस में इस फोन का विशेष प्रीव्यू सेल आयोजित किया जाएगा।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) मोहनदीप सिह ने कहा कि, ए-सीरीज से हम बाजार में नए बदलाव लेकर आएंगे और महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल करेंगे। यह पहला तिहरे कैमरेवाला फोन है, जो हम बाजार में उतार रहे हैं। हमने अभी तक अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी तिहरा कैमरा नहीं दिया है। हम इस सीरीज के विस्तार पर भी विचार कर रहे हैं।
गैलेक्सी ए7 में 24 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का लाइव फोकस कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है तथा 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
डॉल्वी एटमॉस इमर्सिव साउंड टेक्नॉलजी को सपोर्ट करने वाले इस डिवाइस में 6.0 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है, जो एचटी कंटेट प्रदान करता है। इसमें 2.5 डी ग्लास बैक डिजाइन, 7.5 एमएम मोटाई की बॉडी और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो इसके पॉवर बटन में समेकित है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल कारोबार के निदेशक सुमित वालिया ने कहा, नया रंग और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर एक ताजा डिजाइन है। हमें भरोसा है कि इस डिवाइस के साथ हम भारतीय युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और त्योहारी मौसम में त्योहारों का मजा दोगुना कर देंगे।

भारत में 22,990 रुपये में लांच हुआ वीवो वी11
मुंबई, चीन की स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने भारतीय बाजार में वीवो वी 11 लांच किया, जिसकी कीमत 22,990 रुपये रखी है। स्टैरी नाइट ब्लैक और नेबुला पर्पल रंगों में उपलब्ध इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज है तथा यह फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी ऑफलाइन चैनल्स पर 27 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
इस डिवाइस में 3315 एमएएच की बैटरी के साथ ड्युअल इंजन फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी दी गई है। वीवो वी11 में 16 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमार और 25 मेगापिक्सल का कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस सेल्फी कैमरा है।
इस डिवाइस में 6.3 इंच का ‘हालो फुलव्यू’ डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19:9 है। यह वीवो को फनटच ओएस 4.5 पर चलता है, जो एंड्रायड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
मंगलवार को वीवो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी जेरोमे चेन ने एक बयान में कहा, हमारी प्राथमिकता लगातार प्रौद्योगिकी और फोन डिजायन में नवाचार की रही है। वी 11 के लांच के साथ हम अपने ग्राहकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने वाला स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं।

भारत में 24 को लॉन्च होगा मोटोरोला वन पावर
नई दिल्ली,लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला 24 सितंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला वन पावर लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को आईएफए 2018 में पिछले महीने ही बर्लिन में किफायती मोटोरोला वन के साथ लॉन्च किया गया था। मोटोरोला का नया स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और इसमें समय-समय पर ऐंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगी। मोटोरोला इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कंपनी ने मोटोरोला वन पावर के भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें मोटोरोला वन पावर की ब्रैंडिंग दिखाई गई है। इसके अलावा कंपनी फोन के नाम वाले हैशटैग का भी इस्तेमाल कर रही है।
कंपनी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोटोरोला और गूगल की साझेदारी में बनाया गया’ मोटोरोला वन पावर को भारत में 14,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन को रेडमी नोट 5 प्रो से चुनौती मिलने की उम्मीद है। अभी फोन की उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आईएफए 2018 में कंपनी ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा था कि भारतीय बाजार में फोन अक्टूबर से मिलेगा।
मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच फुल एचडी एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू है। रैम 4 जीबी है और फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसे एंड्रॉयड पाई पर अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है। मोटोरोला वन पावर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802।11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हैंडसेट में फिगंरप्रिंट सेंसर भी है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके मोटोरोला के टर्बोपावर चार्जर से 15 मिनट में 6 घंटे तक इस्तेमाल का दावा किया गया है।

 

सोनी ने भारतीय बाजार में ब्राविया ‘मास्टर सीरीज’ लांच की
लोकप्रिय ब्राविया ओएलईटी टीवी लाइनअप को एक नए स्तर पर ले जाते हुए सोनी इंडिया ने अपने ‘मास्टर सीरीज’ के तहत ‘ए9एफ’ लांच किया, जो नेटफ्लिक्स कैलिब्रेटेड मोड, हैंड्स-फ्री वॉयस सर्च और होम थियेटर सिस्टम के साथ काम करने के लिए टीवी सेंटर स्पीकर मोड जैसे फीचर्स से लैस है। एंड्रायड टीवी 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित नई टेलीविजन सीरीज – केडी-55ए9एफ (55 इंच) की कीमत 3,99,990 रुपये है, जबकि केडी-65ए9एफ की कीमत 5,59,990 रुपये है। ये टीवीज भारतीय बाजार में 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये टीवी एक्स1 अल्टिमेट पिक्चर प्रोसेसर और पिक्सल कंट्रास्ट बूस्टर से लैस हैं, जो सोनी का ओएलईडी के लिए मूल पैनल कंट्रोलर है तथा ये टीवी 4के एचडीआर पिक्चर गुणवत्ता और बेहतर कंट्रास्ट मुहैया कराएंगे।
सोनी ने नए टीवी में सिंगल स्लेट डिजाइन को सम्मिलित किया है तथा इसके पीछे केवल एक स्टैंड लगाया गया है, जो टीवी को पकड़ कर रखता है। इन टीवी में ‘एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो’ प्लस टेक्नॉलजी दिया गया है, जो बहुआयामी आवाज प्रदान करता है। कंपनी का दावा है, ये टीवी बहुभाषी सपोर्ट के साथ आते हैं और इसमें 11 भारतीय भाषाओं के साथ 14 अंतर्राष्ट्रीय बोलियों को शामिल किया गया है।

श्याओमी ने रेडमी सीरीज में 3 नए डिवाइस उतारे
चीनी मोबाइल निर्माता श्याओमी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी किफायती रेडमी सीरीज में बुधवार को तीन नए डिवाइस लांच किए, जिसमें रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो शामिल है। कंपनी बयान के अनुसार रेडमी 6 मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर 10 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये तथा 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह डिवाइस दो महीनों के लिए शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसमें हेलियो पी22 चिपसेट 12एनएम प्रोसेसर के साथ है जो 28एनएम चिपसेट की तुलना में 48 फीसदी कम ऊर्जा की खपत करता है। रेडमी 6 में 5.45 इंच का स्क्रीन है, जो 18:9 एसपैक्ट रेशियो की फुल एचडी प्लस डिस्पले से लैस है। इसका पिछला हिस्सा पॉलीकार्बोनेट से बना है, जो धातु जैसा महसूस होता है।
श्याओमी इंडिया के प्रमुख (कैटेगरी और ऑनलाइन सेल्स) रघु रेड्डी ने कहा, अपने खंड में 12 एनएम आर्किटेक्टर वाला इकलौता स्मार्टफोन होने के नाते हमें उम्मीद है कि रेडमी 6ए और रेडमी 6 अपने प्रदर्शन के साथ अपनी पिछली पीढ़ी का बेहतर ढंग से स्थान लेंगे।
रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। रेडमी 6 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ एआई ड्युअल कैमरा और 4000 एमएएच की बैटरी है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। इसकी बिक्री 11 सितंबर से मी डॉट कॉम और अमेजन पर शुरू होगी।

डीटल ने ‘डी1 स्लिम’ मोबाइल फोन पेश किया
किफायती फीचर फोन ब्रांड डीटल ने प्रीमियम कैटेगरी में महज 1,199 रुपये में अपना नया फीचर फोन ‘डी1 स्लिम’ पेश किया। नए डी1 स्लिम में रिफ्लेक्टिव कीबोर्ड है, जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि ‘डी1 स्लिम’ तेजी से बढ़ते ऐसे मोबाइल उपभोक्ता वर्ग की जरूरतों को पूरा करता है, जो अपने मोबाइल फोन में एडवांस्ड फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए कम कीमत चुकाना चाहते हैं।
इस फोन में 2.8 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ है और यह 1500 एमएएच बैटरी की क्षमता से लैस है। बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए डीटल उपभोक्ताओं को पावर सेविंग मोड का विकल्प भी देती है, जिसे लंबे समय तक ‘शून्य’ की दबाकर रखने के बाद एक्टिव किया जा सकता है।
‘डी1 स्लिम’ में एलईडी फ्लैशलाइट के साथ एक डिजिटल फ्रंट और रियर कैमरा लगा हुआ है। यह माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 16जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की क्षमता रखता है।
फोन लांचिंग के मौके पर डीटल के एमडी योगेश भाटिया ने कहा, हमने अपना पहला फोन ‘लो कर लो बात’ टैगलाइन के साथ पेश किया था और हमारा लक्ष्य भारत के 40 करोड़ संपर्करहित लोगों का फोन से संपर्क जोड़ना था। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम ऐसे विशेष उत्पाद पेश करते हुए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को बड़ी शिद्दत से विस्तार दे रहे हैं, जो ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा कर सके।”

ओप्पो ने भारत में लांच किया ओप्पो ए5
ओप्पो ने भारत में अपना नया फोन ओप्पो ए-5 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ओप्पो ए5 को डुअल रियर कैमरा और आईफोन एक्स जैसे नॉच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है। पिछले महीने चीन में लॉन्च होने के बाद कंपनी ने भारत में इस फोन को 14,990 रुपये की कीमत पर उतारा है। ओप्पो ए5 में डायमंड फिनिश जैसा रियर पैनल दिया गया है जो 4,320 मेगाहर्तज की बड़ी बैटरी के साथ दिया है। कंपनी का मानना है कि 11 घंटे तक वीडियो चलाने के बाद भी बैटरी 14 घंटे का बैकअप देती है। ओप्पो ए5 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 720गुणा1520 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है तो वहीं फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। फोन में 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग दी गई है. हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है।
फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो ए5 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है तो वहीं 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर. फोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

गैलेक्सी नोट 9, भारत में लांच
सैमसंग ने बुधवार को अपना प्रीमियम गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच किया, जो कल से बाजार में उपलब्ध होगा। उन्नत एस पेन, इंटेलिजेंट कैमरा, 1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज और 4,000 एमएएच की विशाल बैटरी के साथ लांच हुए गैलेक्सी नोट 9 की कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल डिस्क के लिए 67,900 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल डिस्क के लिए 84,900 रुपये है।
यह ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनों ही चैनलों पर 24 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसी दिन इस स्मार्टफोन की दुनिया भर के बाजारों में भी बिक्री शुरू होगी।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आईटी और मोबाइल खंड) डीजे कोह ने कहा, मुझे भारत में 70,000 सैमसंग कर्मचारियों की ओर से गैलेक्सी नोट 9 पेश करने में प्रसन्नता हो रही है। इस डिवाइस की स्क्रीन 6.4 इंच की है और इसका निर्माण सैमसंग की दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री में किया जा रहा है, जो नोएडा में स्थित है। यह मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक कॉपर रंगों में उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन के ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर पेटीएम मॉल के माध्यम से 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

शाओमी का नया ब्रांड पोको एफ1 भारत में लॉन्च
शाओमी के सब-ब्रांड ‘पोको इंडिया’ ने भारत में आफिशियल प्रवेश कर लिया है। पोको इंडिया ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में ‘पोको एफ1’ स्मार्टफोन के साथ अपनी शुरूआत की है। पोको एफ1 को 20,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने पोको एफ1 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस फोन में 416पीपीआई सपोर्ट व 1080गुणा2246 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है।
एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित यह फोन मीयूआई 9.6 पर बना है तथा 10एनएम 2.8गीगाहर्ट्ज़ आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है।
पोको एफ1 को 2 रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6जीबी रैम के साथ 64जीबी और 128जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में सेल के ​लिए उपलब्ध होगा तथा फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट 256जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
पोको एफ1 को लिक्विड कूलिंग तकनीक के लैस कर बाजार में उतारा है जो हाई ग्राफिक्स गेम व हैवी प्रोसेसिंग के दौरान भी फोन को गर्म होने के रोकती है।
बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।
सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में होगा हेडफोन जैक
सैमसंग की वेबसाइट ने आगामी गैलेक्सी नोट 9 की एक तस्वीर लीक की है, जिससे पता चलता है कि कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 3.5 मिमी का हेडफोन जैक लगा हुआ है। फोन लीक करनेवाले धुरंधर इवन ब्लास ने सबसे पहले गैलेक्सी नोट 9 की तस्वीर देखी थी। मीडिया में जारी रिपोर्ट में कहा गया, आगामी डिवाइस की लीक तस्वीरों से इसका नाम गैलेक्सी नोट 9 होने की पुष्टि होती है। न सिर्फ ये बल्कि इसमें स्पष्ट दिखता है कि इस फोन में 3.5 मिमी का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा, तथा फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है। इसमें ड्युअल कैमरे के साथ उन्नत एस-पेन स्टाइलश है। इस डिवाइस की तस्वीर के साथ लिखी टैगलाइन है – सुपर पॉवर को कहें हैलो। इसमें यूजर्स को प्री-ऑर्डर के लिए आमंत्रित करते हुए लिखा गया है, इसका अनुभव लेने वाले पहले लोगों में से एक बनें। फोर्ब्स के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने इस पेज को बंद करने से पहले कई घंटों तक लाइव रखा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस ‘संयोग’ को पर्याप्त लोग देख सकें। स्मार्टफोन दिग्गज ने पिछले हफ्ते इस फोन का टीजर वीडियो जारी किया था।

आसुस ने लॉन्च किया जेनफोन 5जेड
आसुस ने अपना एक नया फ्लेक्सीव डिवाइस आसुस जेनफोन 5जेड को लॉन्च कर दिया गया है। बेहतरीन कैमरा और प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लांच किया गया है। इसके 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वाले कि कीमत 29,999 रुपये आता है, 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपया है और 8 जीबी रैम 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 36,999 रुपये रखा गया हैं। कंपनी बयान के अनुसार इसकी बिक्री फ्लिप्कार्ट से होगी।
यह एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया हैं। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस स्क्रीन दिया गया है। इसमें ड्यूल रियल कैमरा दिया गया है। इसके बैक में 12 मेगापिक्सेल और 8 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा दिया हैं और इसके फ्रंट में भी 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया हैं। इसके रियल में ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश लाइट भी दिया है। इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट और क्विक चार्जिंग 3.0 सपोर्ट के साथ 3,300 एमएएच की बैटरी दिया गया हैं।

भारत में ‘आसुस रोग’ ने लांच की गेम की नई श्रंखला
ताइवानी कंपनी आसुस रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (रोग) ने भारत में 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर वाली अपनी अगली पीढ़ी की गेम श्रंखला लांच कर दी। इसमें ‘रोग जेफिरस एम (जीएक्स 501 जीआई)’, ‘रोग जी703’, ‘रोग स्ट्रिक्स स्कार एडीशन’, ‘रोग स्ट्रिक्स हीरो एडीशन’ और ‘रोग स्ट्रिक्स जीएल503’ लैपटॉप और ‘रोग स्ट्रिक्स जीएल12’ डेस्कटॉप शामिल हैं। कंपनी बयान के अनुसार भारत में आसुस रोग गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप दूसरी तिमाही से उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि विशेष रूप से गेम खेलने वालों के लिए सभी उपकरणों में ‘ऑरा सिंक’ तकनीक का उपयोग किया गया है। रोग जेफिरस एम दुनिया का सबसे पतला गेम वाला लैपटॉप है, जिसमें 8वीं पीढ़ी का ‘इंटेल कोर प्रोसेसर’ वाला सीपीयू और ‘एनविडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1070 ग्राफिक्स’ हैं।
कंपनी ने दावा किया कि यह अत्याधुनिक ‘144 हट्र्ज रीफ्रेश’ वाली आईपीएस स्तर की डिस्प्ले की सुविधा वाला पहला लैपटॉप है।

नया जेब्रा इलीट वायरलेस इयरबड्स लांच
अपनी वायरलेस श्रृंखला का विस्तार करते हुए डेनमार्क की कंपनी जेब्रा की सहयोगी कंपनी जीएन नेटकॉम ने ‘इलीट 65 टी’ ट्र वायरसेल ईयरबड्स भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस की बैटरी लाइफ 15 घंटे है (क्रेडल के साथ) तथा इसे आवाज के अनुभव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ‘इलीट 65 टी’ को स्थिर वॉयरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करने तथा सबसे अच्छी वॉयस गुणवत्ता प्रदान करने के लिए बनाया गया है। ये ईयरबड्स ‘जेब्रा साउंडप्लस’ एप के माध्यम से म्यूजिक इक्विलाइजर प्रयोग से वैयक्तिकृत संगीत अनुभव प्रदान करते हैं। इस डिवाइस का वजन बेहद हल्का है, जो दीर्घकालिक सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया है तथा एक बार चार्ज करने पर यह 5 घंटों तक चलती है। यह डिवाइस सभी प्रमुख वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है, जिसमें अमेजन एलेक्सा भी शामिल है। जेब्रा मोबाइल फीचर को जोड़नेवाली पहली कंपनी है, जो सीधे ईयरबड्स से एलेक्सा को एक्सेस करने की सुविधा देती है.

जेबीएल ब्लूटूथ स्पीकर 34,990 रुपये में लांच
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और हरमन इंटरनेशनल ने मंगलवार को पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर जेबीएल बूमबॉक्स 34,990 रुपये में लांच किया। कंपनी ने बताया कि इस स्पीकर का वजन 5.25 किलोग्राम है और यह लगभग 20 इंच लंबी है। यह सबसे बड़ा पोर्टेबल स्पीकर है। इस डिवाइस में 20,000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह लगातार 24 घंटों तक चलती है। इसमें ड्यूअल चार्ज फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स संगीत बजाने के साथ ही इससे अन्य डिवाइसों को चार्ज भी कर सकते हैं। बूमबॉक्स स्पीकर को 100 से ज्यादा जेबीएल स्पीकर्स (कनेक्ट प्लस फीचर वाला) के साथ ब्लूटूथ की रेंज में जोड़ा जा सकता है।
हरमन इंडिया के उपाध्यक्ष (लाइफस्टाइल ऑडियो खंड) सुमित चौहान ने जारी बयान में कहा, जेबीएल ब्लूमबॉक्स लंबे समय तक संगीत चलाने में सक्षम है। जो उद्योग में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर का भविष्य का मानक स्थापित करेगा।

56,990 रुपये में लांच हुआ एचटीसी ‘यू11प्लस’
ताइवान की हैंडसेट निर्माता एचटीसी ने भारतीय बाजार में ‘यू11प्लस’ 56,990 रुपये में लांच किया। इस स्मार्टफोन में 6 इंच का डिस्प्ले 18:9 एस्पैक्ट रेशियो के साथ है और इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचटीसी ‘यू11प्लस’ में एचटीसी का सबसे तेज बूमसाउंड है, जिसकी आवाज 30 फीसदी अधिक तेज है और यह एचटीसी यूसोनिक इयरबड्स के साथ आता है, जो एक्टिव नॉयज कैंसलेसन (एएनसी) फीचर से लैस है। इस डिवाइस में 3,920 एमएएच की बैटरी लगी है और यह आईपी 68 सर्टिफिकेट के साथ मौसम और जल प्रतिरोधी है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल कैमरा है तथा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन सिल्वर रंग के संस्करण में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 7 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

एसर ने पेश किए चार नए लैपटॉप्स
ताइवानी कंपनी एसर ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप्स एसर स्पिन 3, एसर नाइट्रो 5, क्रोमबुक 11 और एसर 7 सीईएस 2018 इवेंट में पेश कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एसर ने बताया है कि ‘स्विफ्ट 7’ लैपटॉप का साइज़ 8.98 मि.मी. है और विश्वभर का सबसे स्लिम लैपटॉप है। ये लैपटॉप जो विंडोज 10 पर काम करता है और इसमें इंटेल कोर i7 प्रोसेसर शामिल है। साथ ही ये लैपटॉप 4जी, एलटीई कनेक्शन के साथ आता है। ‘स्पिन 3’ लैपटॉप में हिंग दी गई है जिससे ये लैपटॉप 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। ये लैपटॉप आठवीं जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज होने पर 12 घंटों तक चलती है। गेमिंग लैपटॉप ‘नाइट्रो 5’ विंडोज 10 OS पर काम करता है। इस लैपटॉप में न्यू जेनरेशन के एएमडी रेडियन आरएक्स 560 ग्राफिक्स शामिल हैं। ‘क्रोमबुक 11′ लैपटॉप 11.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। ये लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फिलहाल कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि ये लैपटॉप्स इंडिया में कब लॉन्च होंगे। 7’ लैपटॉप का साइज़ 8.98 मि.मी. है और विश्वभर का सबसे स्लिम लैपटॉप है। ये लैपटॉप जो विंडोज 10 पर काम करता है और इसमें इंटेल कोर i7 प्रोसेसर शामिल है। साथ ही ये लैपटॉप 4जी, एलटीई कनेक्शन के साथ आता है। ‘स्पिन 3’ लैपटॉप में हिंग दी गई है जिससे ये लैपटॉप 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। ये लैपटॉप आठवीं जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज होने पर 12 घंटों तक चलती है।
गेमिंग लैपटॉप ‘नाइट्रो 5’ विंडोज 10 ओएस पर काम करता है। इस लैपटॉप में न्यू जेनरेशन के एएमडी रेडियन आरएक्स 560 ग्राफिक्स शामिल हैं। ‘क्रोमबुक 11’ लैपटॉप 11.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। ये लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फिलहाल कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि ये लैपटॉप्स इंडिया में कब लॉन्च होंगे।

जी-5 ने 6 फीचर फोन के साथ घरेलू बाजार में रखा कदम
चीन की मोबाइल कंपनी जी-5 ने 6 किफायती फीचर फोन के साथ बाजार में प्रवेश कर ‎लिया है। ये फोन 700 से 1500 रुपए तक के हैं। कंपनी ने कहा कि इनमें डुअल सेल्फी कैमरा, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, स्पीकर फोन, वाईब्रेटर, एमपी3/एमपी4 प्लेबैक, हैवी स्पीकर्स, वायरलेस स्टीरियो एफएम ब्ल्यूटूथ, 16 जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली मेमोरी, 1,200 एमएएच से 4,000 एमएएच तक की बैटरी आदि जैसे फीचर हैं। कंपनी के के अनुसार जी-5 के लिए भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बाजार है, जो अधिकांश विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले ज्यादा तेज गति से बढ़ रहा है। भारत के फीचर फोन एवं स्मार्टफोन क्षेत्र में बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी अगले 2 साल में भारत में 1,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

लेनोवो ने लांच किये ‘मिक्स 630’ लैपटॉप, ‘मिराज सोलो’ वीआर हेडसेट
चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी लेनोवो ने यहां तीन नए उत्पाद लांच किए, जो कि टैबलेट/पीसी, कृत्रिम वास्तविकता (वीआर) और स्मार्ट होम डिवाइसों के क्षेत्र में उन्नत तकनीक वाले डिवाइस हैं। लासवेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2018 के दूसरे दिन लेनोवो के पीसीज, एआर/वीआर और स्मार्ट डिवाइसों के उपाध्यक्ष (विपणन) मैट बरेडा ने कहा कि साल की दूसरी तिमाही में कंपनी ‘खेल के नियम बदलनेवाला’ उत्पाद लांच करेगी।
लेनोवो मिक्स 630 एक टू-इन-वन डिटेचैबल लैपटॉप/टैबलेट है, जिसकी बैटरी लाइफ फुल वीडियो प्लेबैक के साथ 20 घंटे है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 मोबाइल पीसी प्लेटफार्म पर चलता है। इसकी कीमत 799.99 डॉलर है। यह विंडोज 10 एस प्लेटफार्म पर आधारित है। इसका स्क्रीन साइट 12.3 इंच है। मिक्स 630 की मोटाई महज 15.6 मिमी है और इसका वजन 1.33 किलोग्राम है।
लेनोवो का दूसरा उत्पाद ‘स्मार्ट डिस्प्ले’ होम डिवाइस है, जो गूगल असिस्टेंट की मदद से चलता है। इसे घर के काम करते हुए बोलकर नियंत्रित किया जा सकता है। यह क्वालकॉम के ‘होम हब प्लेटफार्म’ से संचालित है, जो क्वालकॉम के एसडीए 624 एसओसी चिप पर आधारित है। यह डिवाइस सभी जरूरी जानकारियों को इंटरनेट से निकाल सकता है तथा लोगों को दूर से वीडियो और ऑडियो के माध्यम से जोड़ सकता है। 10 इंच के ‘स्मार्ट डिस्प्ले’ के साथ यह 249.99 डॉलर में तथा 8 इंच के डिस्प्ले वाला डिवाइस 199.99 डॉलर में उपलब्ध है।
लेनोवो ने एआर/वीआर रेंज में ‘मिराज सोलो’ लांच किया है, जो एक ड्रेडीम वीआर हेडसेट है, जिसके साथ एक ड्यूअल कैमरा यूनिट भी अलग से दिया गया है। इसकी मदद से मोबाइल फोन या वाईफाई के माध्यम से लाइव तस्वीरें अपलोड की जा सकती हैं। कंपनी ने इसके अलावा ‘लेनोवो मिराज कैमरा’ भी ड्रेडीम तकनीक के साथ लांच किया है, जो यूजर्स को 180 डिग्री के वीआर वीडियो कैप्चर करने में सक्षम बनाता है तथा उसे मिराज सोलो पर देखा जा सकता है।

हॉनर ने पेश किया 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन 9 लाइट
चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे ने अपने सब-ब्रैंड हॉनर का लेटेस्ट हैंडसेट हॉनर 9 लाइट मार्केट में पेश कर दिया है। इस सेलफोन की यूएसपी इसमें दिए गए चार कैमरे है| ये फोन दो फ्रंट और दो रियर कैमरों को सपोर्ट करता है। हॉनर 9 लाइट सेलफोन में 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज ऑप्शंस अवेलेबल है| इन वैरिएंट्स का मूल्य क्रमश: 14600 रुपये और 17500 रुपये दिया गया। ग्राहक इस हैंडसेट को नेवी ब्लू, सीगुल ग्रे, मैजिक नाईटफाल और पर्ल व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकेंगे। इस सेलफोन की सेल भारत, रूस, ब्रिटेन में शुरू होगी।
ये हैंडसेट 5.6 इंच के फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसमें पिक्सेल रेसोलुशन 1080गुणा2160 शामिल है। ये हैंडसेट 18:9 के आस्पेक्ट रेश्यो को साथ आता है। सेलफोन में हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर उपलब्ध है और ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी830-एमपी2 शामिल है। इस सेलफोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे के लिए इस हैंडसेट के रियर में 13एमपी और 2एमपी का कैमरा अवेलेबल है। इसके फ्रंट पर भी सामान कैमरा सेटअप शामिल है। ये फोन 3डी ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट, पैनोरमा फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। इस हैंडसेट में हाइब्रिड डुअल सिम दी गई है। ये सेलफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर काम करता है। इसमें 3000 मेगाहर्तज की बैटरी दी गई है।

15,999 रुपये में जियोनी लांच किया ‘एस10 लाइट’
चीनी हैंडसेट निर्माता जियोनी ने शुक्रवार को अपना सेल्फी केंद्रित ‘एस10 लाइट’ स्मार्टफोन 15,999 रुपये में लांच किया। जियोनी ‘एस10 लाइट’ में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसमें ‘ग्रुप सेल्फी’ और ‘बूका सेल्फी’ जैसे फीचर्स हैं। इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑटो फोकस (एएफ) और फ्लैश के साथ है। एस10 लाइट’ जियोनी के कस्टम के एमिगो 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है, जो एंड्रायड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। गोल्ड और ब्लैक रंगों में उपलब्ध यह डिवाइस आज से बिक्री के लिए होगा।
जियोनी इंडिया के वैश्विक बिक्री निदेशक डेविड चांग ने एक बयान में कहा, एस’ श्रृंखला को मजबूत करके हम बेहतर फोटोग्राफी क्षमताओं के साथ उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को बनाए रखने का लक्ष्य रखते हैं। इस डिवाइस में 3,100 एमएएच की बैटरी तथा फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम8920 प्लेटफार्म 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वनप्लस ने पेश किया 5टी स्मार्टफोन का लावा रेड कलर वैरिएंट
चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने अपने सेलफोन 5टी का लावा रेड कलर वैरिएंट चीनी मार्केट में पेश कर दिया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये हैंडसेट और कहा कहा लॉन्च होगा| इस स्मार्टफोन का मूल्य 2999 चीनी युआन यानी लगभग 29,000 रुपये रखा गया है। वन प्लस 5टी लावा रेड कलर वैरिएंट में 6.01 इंच का फुल एचडी प्लस ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले शामिल है। ये हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। ये हैंडसेट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कैमरे के लिए इस हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है – 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर वर्क करता है। ये सेलफोन 3300 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक स्पेसिफिकेशन उपलब्ध है। कंपनी ने इस हैंडसेट के भारत लॉन्च के बारे में कुछ नहीं बताया है|

 

सोनी ने लांच किये नए नॉयस कैसेंलेशन हेडफोन्स
बेहतरीन ऑडियो अनुभव मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ सोनी इंडिया ने शुक्रवार को अपने नॉयस कैसेंलेशन श्रृंखला का विस्तार करते हुए चार नए वायरलेस हेडफोन्स उतारे, जिनकी कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है। नए हेडफोन्स में ‘डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2’, ‘डब्ल्यूएच-एच900एन’, ‘डब्ल्यूएफ-1000एक्स’ और ‘डब्ल्यू1-1000एक्स’ शामिल है, जिनकी कीमत क्रमश: 29,990 रुपये, 18,990 रुपये, 14,990 रुपये और 21,990 रुपये रखी गई है।
‘डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2’, ‘डब्ल्यूएफ-1000एक्स’ और ‘डब्ल्यू1-1000एक्स’ सोनी की एकीकृत प्रौद्योगिकी ‘सेंस इंजन’ के साथ आता है, जो हर आवाज के लिए वैयक्तिकृत अनुभव मुहैया कराता है, जिसमें संगीत के साथ परिवेश ध्वनि भी शामिल है, जो हर किसी की जरुरतों के हिसाब से ढल जाता है।
‘डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2’ की बैटरी लाइफ ऑडियो केबल के साथ 40 घंटे तथा वायरलेस मोड में 30 घंटे है। इसमें क्विक चार्ज प्रणाली है, जो 10 मिनट चार्ज करने पर 70 मिनट की बैटरी लाइफ देती है। ‘डब्ल्यूएफ-1000एक्स’ एक चार्जिग केस के साथ आता है, जो 9 घंटे तक चलता है। ‘डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2’ और ‘डब्ल्यूएच-एच900एन’ में क्विक अटेंशन मोड है, जो सुनने के अनुभव को नियंत्रित करने का शानदार तरीका प्रदान करता है।
कंपनी अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि ‘डब्ल्यूएच-1000एक्सएम2’ और ‘डब्ल्यूएफ-1000एक्स’ में पर्सनल और एटमॉसफेरिक प्रेशर ऑप्टिमाइजिंग फीचर्स है, जो यूजर्स के सुनने के तरीके के हिसाब से खुद को समायोजित कर लेता है तथा बेहतरीन अनुभव मुहैया कराता है।

शाओमी ने लॉन्‍च किया एमआई मिक्स-2 का स्‍टॉर्क एडिशन
शाओमी ने एमआई मिक्स-2 स्‍मार्टफोन का स्‍टॉर्क एडिशन पेश कर दिया है। इसका स्‍टॉर्क नाम इसके डिजाइनर फिलिप स्‍टॉर्क के नाम पर दिया गया है। फोन के पिछले हिस्‍से पर उनका सिग्‍नेचर भी दिया गया है। विदित हो कि कंपनी ने एमआई मिक्स 2 स्मार्टफोन को इस साल अक्टूबर महीने में भारत में लॉन्च किया था। जबकि इससे पहले कंपनी ने सितंबर महीने में चीन में Mi मिक्स 2 को वाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया था।
शाओमी ने इस बार एमआई मिक्स 2 को चीन में दो वेरिएंट्स में पेश किया है- जिसमें से एक सैरेमिक वर्जन है और दूसरा एल्युमिनियम मिक्स फ्रेम के साथ सैरेमिक वर्जन में है। एल्युमिनियम मिक्स फ्रेम वाला मॉडल 6जीबी रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ है जबकि सैरेमिक वेरिएंट 8जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। रिपोर्ट के मुताबकि नया एमआई मिक्स 2 स्टार्क एडिशन में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। एमआई मिक्स 2 सैरेमिक ब्लैक वेरिएंट की कीमत 4699 युआन है, जबकि एमआई मिक्स 2 स्टार्क एडिशन की कीमत 4999 युआन है।
फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.99-इंच का सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है और इसमें स्क्रीन अस्पैक्ट रेशियो 18:9 के साथ बैजल लैस डिस्प्ले है। यह डिवाइस 2.45गीगाहर्तज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर व एड्रिनो 540 जीपीयू पर चलता है और यह डुअल सिम वाला स्मार्टफोन कंपनी के एमआईयूआई 9 व एंड्रॉयड 7.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

एचपी ने लांच किए नए ओमेन गेमिंग नोटबुक
एचपी ने सोमवार को अपने नए ओमेन गेमिंग नोटबुक रेंज को भारतीय बाजार में लांच किया। एचपी ओमेन 15 और ओमेन 17 लैपटॉप में नवीनतम ‘एनवीडिया 10 सीरीज जीटीएक्स’ ग्राफिक्स, हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ वैकल्पिक जी-सिंक प्रौद्योगिकी और उन्नत रैम और स्टोरेज के साथ सिंगल एक्सेस सर्विस पैनल है। कंपनी ने ओमेन 15 लैपटॉप की कीमत 80,990 रुपये और ओमोन 17 लैपटॉप की कीमत 1,59,990 रुपये रखी है।
एचपी इंक इंडिया के प्रमुख (कंज्यूमर पर्सनल सिस्सट्म) अनुराग अरोड़ा ने कहा, गेमर्स और ई-स्पोर्ट्स एथलीट्स को बाजार में सबसे नवीन और शक्तिशाली उत्पाद चाहते हैं। ओमेन नोटबुक पोर्टफोलियो के पुनर्निर्माण के बाद – डिजायन, फार्म फैक्टर, इंजीनियरिंग और प्रदर्शन से हम उन्हें प्रतिस्पर्धा में उच्चतम स्तर पर पहुंचने में मदद कर रहे हैं।
केपीएमजी की एक हाल की र्पिट के मुताबिक, भारत का ऑनलाइन गेमिंग उद्योग साल 2021 तक 1 अरब डॉलर का होगा। नए ओमेन लाइन अप में 7वीं पीढ़ी के इंटेल क्वैड कोर सीपीयू को लगाया गया है, जो तीब्र मल्टी-प्लेयर गेम्स और मल्टी-टास्किंग को संभाल सकता है।

 

शाओमी ने भारतीय बाजार में लांच किये रेडमी के 2 नए स्मार्टफोन
नई दिल्ली,चाइनीज फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने एक बार फिर भारतीय बाजार में तहलका मचाते हुए रेडमी वाई सीरिज के दो नये स्मार्टफोन शाओमी रेडमी वाई1 और शाओमी रेडमी वाई1 लाइट लांच किये। कंपनी बयान के अनुसार दोनों स्मार्टफोन एमेजॉन पर 8 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। शाओमी रेडमी वाई1 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। शाओमी रेडमी वाई1 लाइट सेल्फी-केंद्रित फोन का किफायती संस्करण है जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।
शाओमी रेडमी वाई1 श्याओमी का भारत में पहला फोन है, जिसमें सेल्फी लाइट और 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा दिया गया है, जिसका अपरचर एफ/2.0 है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास के साथ दिया गया है वहीं इसमें 3,080 एमएएच की बैटरी लगी है। क्वालकॉम स्नैगड्रैगन 435 ऑक्टाकोर चिपसेट पर चलने रेडमी वाई1 में दो सिमकार्ड के साथ अलग से मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट दिया गया है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर डिवाइस के पिछले हिस्से में है।
वहीं रेडमी वाई1 लाइट में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, ड्यूअल सिम (नैनो + नैनो) के अलावा अलग से माइक्रो एसडी कार्ड और 5.5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें भी 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 पिछला कैमरा है तथा 3080 एमएएच की बैटरी है। रेडमी वाई1 का 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाला बाजार में 8,999 रुपए में मिलेगा। वहीं इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला दूसरा वेरिएंट 10,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा रेडमी वाई1 लाइट 6,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

कार्बन ने उतारा स्‍मार्टफोन के 9 स्मार्ट सेल्फी
नई दिल्ली, घरेलू स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने सस्‍ते स्‍मार्टफोन के बाजार में सेल्‍फी केंद्रित नया स्‍मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को के9 स्‍मार्ट सेल्‍फी के नाम से बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत 4890 रुपए रखी गई है। इस फोन में 8 मेगापिक्‍सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि नाइट शॉट और ब्‍यूटी मोड से लैस है। वहीं फोन के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। के9 स्मार्ट सेल्फी स्‍मार्टफोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच की एफडब्ल्यूक्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है। जिस पर सुरक्षा के लिए 2.5डी सुपर टफ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी की है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। कार्बन का यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। यानि कि आप इस पर आसानी से जियो की सर्विस का आनंद उठा सकते हैं। फोन में एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन 7.0 नॉगेट दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी दावे के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर यह बैटरी 180 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है, वहीं 2जी पर इसका टॉक टाइम 8 घंटे का होगा।

गूगल ने पिक्सेल2 और पिक्सेल2 एक्सएल पेश ‎किए
मुंबई, गूगल ने दो नए फ्लैगशिप फोन पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल पेश किए हैं। इनकी कीमत 649 डॉलर से शुरू होगी। गूगल का मानना है ‎कि ये फोन एप्पल के आईफोन 10 और सैमसंग के गैलेक्सी नोट-8 से मुकाबला करेंगे। गूगल पिक्सल 2 में 5 इंच का फुल एचडी दिया गया है वहीं गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में पतले बेज़ल 6 इंच का डिस्प्ले है। दोनों ही फोन में 4 जीबी की रैम दी गई हैं। कंपनी इन दोनों हैंडसेट को जल्द ही भारत में उपलब्ध कराएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है।

6,990 रुपये में आईटेएल ने लांच किया ‘सेल्फी प्रो एस 41
भारत के विशाल इलेक्ट्रोनिक बाजार में आईटेल ने ‘सेल्फी प्रो एस 41’ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 6,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि 3 जीबी रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पहला वोल्टे स्मार्टफोन है जो इस कीमत पर मिलेगा। यह डिवाइस 1.25 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर मेडीटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है जिसमें 3 जीबी रैम और 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2700 एमएएच की दमदार बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा और फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का पूर्ण-फ्रेम वाला सेल्फी कैमरा है।
‘एस 41’ में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.0 नोगाट ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है। कनेक्टिविटी के संदर्भ में, ‘एस 41’ 4 जी वोल्टे/ विल्टे क्षमता के साथ आता है। यह स्मार्टफोन स्लेट ग्रे और ओब्सीडियन ब्लैक रंगों में बाजार में उपलब्ध होगा। आईटेल और स्पाइस डिवाइसेज के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, ‘एस 41’ का अंतिम रूप आईटेल के व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो में एक किरण बनकर उभरा है, जो कि देश भर के उपयोगकर्ताओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल करने की क्षमता रखता है।

फेंडा ऑडियो ने उतारी ईयरफोन, हेडफोन की नई रेंज
घरेलू ऑडियो समाधान ब्राण्ड-फेंडा ऑडियो (एफ एण्ड डी) ने गुरुवार को ईयरफोन और हैडफोन की नई रेंज लॉन्च की। फेंडा ऑडियो के इस नए रेंज में ई220, ई310, ई320, ई330, एचडब्ल्यू110, एचडब्ल्यू111, ईडब्ल्यू201 और ईडब्ल्यू202 शामिल हैं। कंपनी दावे के मुताबिक आधुनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन के ये उत्पाद आपको संगीत की अनूठी दुनिया में ले जाएंगे। नए लॉन्च किए गए उत्पादों की कीमत 990 रुपये से लेकर 2490 रुपये के बीच है और ये सभी अग्रणी एफ एण्ड डी अधिकृत डीलरों एवं ऑनलाईन साईट्स पर उपलब्ध हैं।
कंपनी का कहना है कि हम अपनी नईरेंच के माध्यम से फेंडा ऑडियो अपने उत्पादों को चाहने वालों को त्यौहारों को और खुशनुमा बनाने का मौका देंगे। आगामी त्योहारों, उद्योग जगत में होते बदलावों और उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए कम्पनी आधुनिक तकनीक से युक्त उपहारों के भी विकल्प लेकर आई है।

सोनी ने 23 एमपी कैमरा के साथ लांच किया ‘एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस’
सोनी ने ‘एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस’ को भारत में 24,990 रुपये में लांच किया। स्मार्टफोन में 1920 गुना 1080 स्क्रीन रेज्यूलेशन के साथ 5.5. इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। फोन में मीडियाटेक हेलिओ पी20 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से ऑन-बोर्ड स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एक्सपीरिया एक्स ए1 प्लस में 1/2.3-इंच एक्समोर आरएस सेंसर के साथ 23 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही एफ/2.0 का अपर्चर, एलईडी फ्लैश और हाइब्रिड ऑटोफोकस जैसे फीचर हैं। इसमें पावर बटन के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस में आठ एमपी 23 एमएम वाइड-एंगल लेंस के साथ सेल्फी कैमरा है।
यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और ‘क्नोवो एडप्टिव’ फास्ट-चार्जिग तकनीक के साथ 3430 एमएएच बैटरी द्वारा समर्थित है। कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में 4 जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, ड्यूल-सिम की सुविधा, वाईफाई 820.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन सोनी सेंटरों और रिटेल दुकानों पर 22 सितंबर से उपलब्ध होगी।

लेनोवो ने लांच किये ‘टैब 4’ सीरीज में 4 डिवाइस
बेंगलुरू, अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए लेनोवो ने ‘टैब 4’ सीरीज के तहत भारतीय बाजार में चार नए डिवाइस उतारे। ‘टैब 4 8’ (12,990 रुपये), ‘टैब 4 8’ (16,990 रुपये) ‘टैब 4 10 प्लस’ – 3 जीबी वेरिएंट (24,990 रुपये) और ‘टैब 4 10 प्लस’- 4 जीबी वेरिएंट (29,990 रुपये) फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी दावे के मुताबिक यह डिवाइस फिंगरप्रिंट क्विक लॉग इन फीचर युक्त है जो मल्टीपल यूजर्स के लिए डिवाइस को सुरक्षित रखता है। लेनोवो इंडिया के निदेशक (विपणन) भास्कार चौधरी ने एक बयान में कहा, टैब 4 को मल्टीपल यूजर को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है, जो भारतीय परिवारों के लिए प्रासंगिक है।
बयान में कहा गया कि 8 इंच का ‘टैब 4 8’ के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जबकि 10 इंच के ‘टैब 4 10 प्लस’ में 3 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है। दोनों ही टैब में 1.4 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन क्वैड-कोर प्रोसेसर है। टैब 4 8 प्लस’ और ‘टैब 4 10 प्लस’ में 2.0 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस डिवाइस का बैटरी बैक अप सामान्य इस्तेमाल करने पर 20 घंटे चलने का कंपनी ने दावा किया है।

व्हॉट्सएप के नए फीचर से पांच मिनट में कर सकेंगे एनसेड मैसेज
मुंबई,व्हॉट्सएप अपने करोड़ों चलाने वालों के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। व्हॉट्सएप के नए फीचर में रिकॉल का फीचर जोड़ने वाला है। होता ये हैं कि सुबह से शाम तक व्हाट्सएप पर उंगलिया फिराते हुए, कई बार गलती से यहां का मैसेज वहां, तो कभी इस ग्रुप का मैसेज उस ग्रुप में पहुंच जाता है। व्हॉट्सएप पर ढेरों ग्रुप में जुड़ें होने की वजह इस बात की बड़ी सावधानी रखनी पड़ती थी कि गलती से भी ऑफिशियल ग्रुप में कोई गलत मैसेज न पहुंच जाए। अगर कोई मैसेज गलती से पहुंच भी जाता है तो गलत ग्रुप ‘ का मैसेज सेंड कर माफ़ी मांग ली जाती है, लेकिन अब शायद इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। व्हाट्सएप इस समस्या का हल निकालने के लिए जल्द ही अपने ऐप में रिकॉल का फीचर जोड़ने वाला है। रिकॉल फीचर आने के बाद भेजे गए मैसेज को ‘एनसेड’ किया जा सकेगा। इसमें भेजे गए किसी भी मैसेज,, फोटोज़ या स्टेटस रिप्लाई को 05 मिनट के अंदर अनसेंड किया जा सकेगा। हालांकि, मैसेज भेजने के पांच मिनट के बाद मैसेज अगर रिसीवर पढ़ लेता है, तो यह फीचर उसे अनसेंड नहीं कर पाएगा, लेकिन 05 मिनट की विंडो के साथ यह नया फीचर यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। व्हट्सएप अपना यह नया फीचर एंड्रॉएड और iOS यूज़र्स के लिए जल्द ही लेकर आएगा। इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप मैसेज एडिट करने का फीचर भी लेकर आ सकता है, जिसमें आप कुछ देर पहले भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे।

एलजी ने लांच किये वी30 और वी30प्‍लस स्मार्टफोन
एप्‍पल ईवेंट से पहले बड़ा धमाका करते साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस एलजी वी30 और वी30प्‍लस को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। कंपनी बयान के अनुसार साउथ कोरिया में यह फोन 21 सितंबर से उपलब्‍ध होगा। मालूम हो कि इससे पहले कंपनी वी20 को भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में लॉन्‍च कर चुकी है। माना जा रहा कि फेस्टिवल सीजन के दौरान ही इसे भारत में भी लॉन्‍च किया जाएगा। फोन की कीमत का खुलासा लॉन्‍चिंग के वक्‍त ही किया जाएगा।
एलजी वी30 में 6 इंच का क्वाडएचडी प्लस ओएलईडी फुलविजन डिस्प्ले है, जिसकी स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 2880गुणा 1440 पिक्सल की है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ यह फोन 4 जीबी रैम से लैस है। एलजी वी30 में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। एलजी ने वी30 प्लस वेरिएंट भी उतारा है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी की है। यूजर के पास फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। इसमें डुअल रियर कैमरे का प्रयोग किया गया है। इसमें पहला है 16 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड एंगल सेंसर। वहीं दूसरा है 13 मेगापिक्‍सल का वाइड एंगल सेंसर। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। मोबाईल कारोबारियों के अनुसार एलजी वी30 का सीधा मुकाबला सैमसंग के हाल में लॉन्‍च हुए गैलेक्‍सी नो 8 और एप्‍पल के नए आईफोन 8 से होगा।

नूबिया ने 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जेड17 लाइट
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नूबिया और इंटेक्स ने अपने नए स्मार्टफोन्स जेड17 लाइट और एक्वा नोट 5.5 चीनी मार्केट में लॉन्च किए हैं। वहां इस हैंडसेट का मूल्य 2,499 चीनी युआन लगभग 24,700 रुपये रखा है। गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया ये हैंडसेट सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, इंटेक्स एक्वा 5.5 स्मार्टफोन का मूल्य 5,799 रुपये रख है।
नूबिया जेड17 लाइट में 5.5 इंच का टीएफटी इन-सेल डिस्प्ले अवेलेबल है| इस हैंडसेट में 1920गुणा1080 पिक्सल रेजोल्यूशन है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ ये स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 643 प्रोसेसर और 6 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम से लैस है। इस हैंडसेट में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी अवेलेबल है और सिंगल सिम लगाई जा सकती है। इस हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा अवेलेबल है जो 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ आता हैं। इस हैंडसेट के पहले सेंसर में सोनी आईएमएक्स258 कलर और दूसरा सेंसर सोनी आईएमएक्स258 ब्लैक एंड व्हाइट अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 5पी लेंस, एफ/2.0 अपर्चर और 80 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। यह सेलफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर वर्क करता है। ये हैंडसेट 3200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
दूसरी ओर इंटेक्स एक्वा नोट 5.5 में 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है| 1280×720 के पिक्सल रेजोल्यूशन वाला यह सेलफोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737वी प्रोसेसर और 2 जीबी रैम को सपोर्ट करता है। इस सेलफोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह सेलफोन एंड्रॉयड 7 नॉगट पर वर्क करता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 2800 एमएएच की बैटरी अवेलेबल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इस हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी मौजूद हैं।

जियॉक्‍स ने भारत में लांच किया क्विक ऑरा 4जी स्‍मार्टफोन
जियॉक्‍स मोबाइल्‍स ने नया स्‍मार्टफोन क्विक ऑरा 4जी को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसकी कीमत 5199 रुपए रखी है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने स्‍नैपडील के साथ करार किया है। यह फोन एक्‍सक्‍लूसिव रूप से यहीं पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।
क्विक ऑरा 4जी में फेस रिकॉग्निशन टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, इसकी मदद से फोन अपने चेहरे की मदद से लॉक या अनलॉक किया जा सकता हैं। वहीं इसमें एक मल्‍टी फंक्‍शनल रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जिसकी मदद से आप फोन लॉक या अनलॉक कर सकेंगे। इसके अलावा आप म्‍यूजिक प्‍लेयर कंट्रोल, फोटो क्लिक करने, फोन रिसीव करने या अलार्म के लिए भी प्रयोग में ला सकते हैं।
क्विक ऑरा 4जी में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1280 गुणा 720 पिक्‍सल है। फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही मल्‍टी टास्किंग के लिए 1जीबी रैम दी गई है। डेटा स्‍टोरेज के लिए 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाने का भी विकल्‍प दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। 3000 मेगाहर्तज की बैटरी वाले इस फोन में सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर के साथ ही फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश की सुविधा दी गई है।

फेंडा ऑडियो ने 10,990 रुपये में लांच किया ट्रॉली स्पीकर ‘टी2’
मुंबई,ऑडियो समाधान मुहैया कराने वाली ब्रांड फेंडा ऑडियो (एफएंडडी) ने अपना फ्लैगशिप ट्राली स्पीकर ‘टी2’ 10,990 रुपये में लांच किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन स्पीकर्स की आउटपुट क्षमता 3000 पीएमपीओ की है और ये स्नैपडील के साथ ही सभी प्रमुख अधिकृत डीलरों के पास बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ‘टी2’ में मेटल ग्रिल डिजायन है और इसमें इनबिल्ट 12 वोल्ट की रिचार्जेबल बैटरी लगी है।
‘टी2’ 8 घंटों तक अबाधित संगीत निष्पादित करता है। इसमें 10 इंच और 3 इंच के फुल रेंज ड्राइवर्स और सिंग एलोन फीचर भी है। इस डिवाइस को स्मार्टफोन एप्लिकेशन, रिमोट, नॉब माइक बोल्यूम कंट्रोल और इको से नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले और एलईडी इंडीकेटर लाइट है। कंपनी दावे के मुताबिक इस उत्पाद में एंप्लिफिकेशन और ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत किया गया है, जिसके साथ स्मार्टफोन, टैबलेट्स और कंप्यूटर्स को जोड़ा जा सकता है।

एचटीसी ने 16,000 रुपये कम किए वीआर वाइव के दाम
स्मार्टफोन निर्माता एचटीसी ने बुधवार को वाइव वर्चुअल रियलिटी (वीआर) डिवाइस के दामों को 16,000 रुपये घटा दिया, इस कटौती के बाद भारतीय बाजार में यह 76,990 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसके साथ वीआर एप स्टोर वाइवपोर्ट का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसमें ग्राहक हर महीने अपनी पसंद के पांच शिर्षक (फिल्में/धारावाहिक/वेब सिरीज) चुनकर उसका अनुभव हासिल कर सकेंगे।
गौरतलब है कि एचटीसी का वाइव वीआर, दो बेस स्टेशन, दो मोशन कंट्रोलर के साथ आता है ताकि त्रिआयामी वीआर अनुभव प्राप्त हो सके। एचटीसी के अध्यक्ष चेर वांग ने एक बयान में कहा, “वाइव पर हमारा लक्ष्य सबसे बेहतर और सबसे उन्नत वीआर सिस्टम प्रदान करना है, जो दुनिया भर में बड़े पैमाने पर अपनाया जाए।

सोनी ने लांच किया ए 9 कैमरा, 35 एमएम फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर के साथ लांच
सोनी इंडिया ने अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए सोमवार को ए9 डिजिटल कैमरा लांच किया जो दुनिया के पहले 35एमएम फुल फ्रेम वाले सीएमओएस सेंसर और 24.2 मेगापिक्सल के रेजोल्यूशन से लैस है। ए9 में ब्लैकआउट फ्री शूटिंग 20 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से की जा सकती है। अन्य फीचर्स के साथ इसका ट्रैकिंग कैलकुलेशन 60 एएफ/एई है तथा अधिकतम शटर स्पीड 1/32000 सेकेंड तक है।
ए9 (मॉडल आईएल सीई-9) की कीमत 3,29,990 रुपये रखी गई है और यह 29 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके अन्य मॉडल एसईएल100400जीएम, एसईएल1635जीएम और एसईएल1224जी की कीमत क्रमश: 1,99,990 रुपये, 1,79,990 रुपये और 1,39,990 रुपये है। मॉडल एसईएल100400जीएम, एसईएल1635जीएम 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तथा मॉडल एसईएल1224जी पहले से ही बाजार में उपलब्ध है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 35 एमएम फुल फ्रेम स्टेक्ड एक्समोर आरएस सीएमओएस सेंसर का डेटा प्रोसेसिंग स्पीड सोनी के पिछले मिररलेस कैमरे से 20 गुणा ज्यादा तेज है।

6,649 रुपये में इंटेक्स ने ‘एक्वा सेल्फी’ लांच किया
घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने सेल्फी के शौकीनों के लिए सोमवार को अपने नए स्मार्टफोन ‘एक्वा सेल्फी’ का अनावरण किया, जिसकी कीमत 6,649 रुपये रखी गई है। यह एक 4जी/वीओएलटीई स्मार्टफोन है जो 17 जुलाई से ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध होगा। इसका अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल तथा पिछला कैमरा 8 मेगापिक्सल है जो फ्लैश के साथ है। इस डिवाइस में 5.5 इंच का एचडी-आईपीएस डिस्प्ले है जो 1.3 गीगाहट्र्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर से संचालित है। इसके साथ 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इंटेक्स टेक्नॉलजीज के उत्पाद प्रमुख (मोबाइल्स) इशिता बंसल ने एक बयान में कहा, आज की सेल्फी की शौकीन पीढ़ी के लिए हमने एक्वा सेल्फी लांच किया है जिसके अगले हिस्से में एलईडी फ्लैश है ताकि बेहतरीन सेल्फी ली जा सके। इसके साथ ही बड़ी बैटरी दी गई है। बयान में आगे कहा गया, ‘एक्वा सेल्फी’ म्यूजिक स्ट्रीमिंग फीचर और वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर वाले एप ‘गाना’ के साथ आता है।

माइक्रोमैक्स ने 6,999 रुपये में लांच किया ‘कैनवस 1

माइक्रोमैक्स ने सोमवार को ‘कैनवस सीरीज’ का विस्तार करते हुए घरेलू बाजार में अपना नया स्मार्टफोन ‘कैनवस 1’ लांच किया। कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इस 4जी-वीओएलटीई स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 2.5डी एचडी इन-सेल डिस्प्ले है। इसमें ओटीजी समर्थन है जिसे कीबोर्ड, माउस, गेम कंट्रोलर से आसानी से फोटो को आयात किया जा सकता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘कैनवस 1’ में मीडियाटेक एमटी6737, क्वैडकोर 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है। इसके साथ एक साल की वारंटी मिलती है।
बयान में कहा गया कि यह पहला स्मार्टफोन है, जो किसी तरह के हार्डवेयर समस्या आने पर 100 दिन तक इसे रिप्लेस किया जा सकता है।

नोकिया ने लॉन्च किए दो फीचर फोन
मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने दो नये फीचर फोन भारत में लांच किय। नोकिया 105 (2017) और नोकिया 130 (2017) नाम से लांच किए गये दोनों ही फोन ड्यूल और सिंगल सिम वेरिएंट में उपलब्ध हैं। कंपनी ने नोकिया 130 (2017) के सिंगल सिम वेरिएंट की कीमत 999 रुपये और ड्यूल सिम वेरिएंट की कीमत 1,149 रुपये रखी है। यह फोन रेड, ग्रे, और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, नोकिया 105 (2017) मैट फिनिश के साथ ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में 19 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। दोनों ही फोन्स में टॉर्चलाइट दी गई है।
नोकिया 105 (2017) में 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें 4 एमबी रैम और 4 एमबी की ही स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 15 घंटे तक का टॉक टाइम और एक महीने तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसमें 500 तक टेक्स्ट मैसेज और 2000 कॉन्टेक्ट तक स्टोर किए जा सकते हैं। साथ ही माइक्रो यूएसबी केबल और एमएफ रेडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए है। फोन में स्नेक शेंजिया जैसे कुछ गेम प्री-इंस्टॉल्ड हैं।
नोकिया 130 (2017) में 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें 4 एमबी रैम और 8 एमबी की ही स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 44 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम और 11.5 घंटे तक वीडियो प्लैबैक दे सकती है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।