अहमदाबाद में कोरोना के 249 नए केस, गुजरात में कोरोना का संक्रमण 3000 के पार

अहमदाबाद, गुजरात में खासकर अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात में कोरोना के 313 केस सामने आए हैं, जिसमें 249 केस केवल अहमदाबाद के हैं। 24 घंटों में अहमदाबाद में 12 समेत राज्य में 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 86 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. जयंति रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 313 केस दर्ज हुए हैं। जिसमें अहमदाबाद में 249, आणंद में 3, अरवल्ली में 1, भावनगर में 4, दाहोद में 1, गांधीनगर में 10, मेहसाणा में 3, सूरत में 13, वडोदरा में 19 और पंचमहल में 10 केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 4395 पर पहुंच गई है। जिसमें 3535 मरीजों की हालत स्थिर है और 33 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 613 लोग ठीक हुए हैं और 214 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक कुल 64007 टेस्ट किए गए, जिसमें 59612 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 4395 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान अहमदाबाद में 12, सूरत में 3, वडोदरा और आणंद में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। जबकि अहमदाबाद में 53 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आणंद में 1, बनासकांठा में 3, भरुच में 4, कच्छ में 1, महीसागर में 5, मेहसाणा में 3, पंचमहल में 1, राजकोट में 1 और सूरत में 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है| राज्य में कुल 45089 लोग कोरन्टाइन हैं, जिसमें 41527 होम कोरन्टाइन, 3401 सरकारी कोरन्टाइन और 161 लोग प्राइवेट फैसिलिटी में कोरन्टाइन हैं। उन्होंने बताया कि 249 नए केसों के साथ अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 3026 पर पहुंच गई है। वहीं वडोदरा में 289, सूरत में 614, राजकोट में 58, भावनगर में 47, आणंद में 74, भरुच में 31, गांधीनगर में 48, पाटन में 17, पंचमहल में 34, बनासकांठा में 28, नर्मदा में 12, छोटाउदेपुर में 13, कच्छ में 6, मेहसाणा में 11, बोटाद में 20, पोरबंदर में 3, दाहोद में 5, गिर सोमनाथ में 3, खेडा में 6, जामनगर में 1, मोरबी में 1, साबरकांठा में 3, अरवल्ली में 19, महीसागर में 11, तापी में 1, वलसाड में 5, नवसारी में 6, डांग में 2 और सुरेन्द्रनगर में कोरोना का अब तक 1 केस दर्ज हुआ है। राज्य में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 4395 पर पहुंच गई है| 214 मरीजों की मौत हो चुकी है और 613 लोगों ठीक होने के बाद अस्पताल छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *