अमरिंदर की अकाली दल को दी चुनौती एनडीए का साथ छोडो

चंडीगढ़,कांग्रेस नेता और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अकाली दल को चुनौती दी है कि वह एनडीए गठबंधन से बाहर आकर दिखाए। इससे पहले अकाली दल ने दिल्ली में चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया। अकाली दल के इसी फैसले पर कैप्टन अमरिंदर ने उसे गठबंधन तोडऩे की चुनौती दी है। इस पर अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे हास्यास्पद बयान ना दें, जो गांधी परिवार के प्रति आपकी चापलूसी को दर्शाता है। बता दें कि बीजेपी की सहयोगी अकाली दल ने सीएए के मुद्दे को कारण बताते हुए दिल्ली में चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया। अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अकाली दल का मत है कि सीएए में मुस्लिमों को भी नागरिकता दी जाए। उन्होंने यह भी कहा था कि दिल्ली में पार्टी का स्टैंड वही है, जो सुखबीर सिंह बादल का है। अकाली दल के इसी स्टैंज पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हरियाणा के बाद दिल्ली दूसरा राज्य है, जहां अकाली दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *