माखनलाल पविवि में छात्रों और पुलिस में झड़प के बाद एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

भोपाल, राजधानी मे स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा मचाने के बाद शुक्रवार को भी अपनी मांग को लेकर हंगामा किया। गुस्साये छात्रों का आरोप है, कि अनुबंध पर रखे गए प्रोफेसर दिलीप मंडल लगातार समाज विशेष के खिलाफ अपने ट्वीटर अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं। उनका अनुबंध समाप्त करते हुए उन्हें तत्काल विवि से हटाया जाना चाहिए। शुक्रवार को अपनी मांग को लेकर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद छात्र विश्वविद्यालय के 5वें फ्लोर पर जाकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का आरोप है कि इस दोरान वो कुलपति के कक्ष के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे। इसी दोरान वहॉ पहुची पुलिस ने उनके साथ मारपीट करते हुए घुसे बरसाए साथ ही छात्रों के कपड़े फाड़ दिये ओर उन्हे बेरहमी से घसीट कर तीसरे फ्लोर पर लाया गया। हंगामे के दोरान एक छात्र बेहोश हो गया । छात्रो का आरोप है कि वो पुलिस की मार से बेहोश हुआ है। घायल छात्र को उपचार के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वही छात्रो का कहना है कि माखनलाल विश्वविद्यालय में छात्रों के अधिकारों का हनन हुआ है, ओर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस के द्वारा बेरहमी से मारा गया है, छात्र इसकी मानवाधिकार आयोग और केंद्र सरकार को शिकायत करेगे साथ ही इस मामले को कोर्ट भी लेकर जॉएँगे। दरअसल, पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अनुबंध के आधार पर प्रोफेसर बनाए गए मंडल ने कुछ दिन पहले एक समाज विशेष का मीडिया में दबदबा होने की बात कहते हुए ट्वीट किया था। इसी को लेकर छात्रों ने हंगामा किया है। शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद छात्र अधिक आक्रोशित हो गये है, जिन्हे कुलपति द्वारा समझाईश देने के प्रयास किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *