राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा

नई दिल्‍ली, राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर भाजपा आंदोलित है इस को लेकर लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। बढ़ते हंगामे के बीच राहुल गांधी ने भी माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उन पर बरसे उन्होंने कहा कि किसी भी दल को रेप जैसे संगीन अपराध पर राजनीति करने की जरूरत नहीं है। नितिन गडकरी ने कहा, ‘राहुल गांधी को नहीं मालूम कि कब क्‍या बात करनी है। उन्‍हें बात करने की तमीज नहीं है। अभी उन्‍हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।’ उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए ‘मेक इन इंडिया’ जैसे आशावादी कार्यक्रम को लॉन्‍च किया था। रेप जैसे अपराध से इसकी तुलना करके उसे कमजोर करने का काम किया जा रहा है।
बलात्कार पर कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा के हमलों से घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर कभी माफी नहीं मांगने वाले। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर देश में ‘हिंसा फैलाने’ का आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि बलात्कार पर राहुल की कथित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में भाजपा सदस्यों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग करते हुए हंगामा किया। राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक माफी की बात है तो मैं कभी इनसे माफी मांगने वाला नहीं हूं।’ कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि मैंने क्या बोला। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘मेक इन इंडिया’ होगा। हमने सोचा कि अखबारों में ‘मेक इन इंडिया’ दिखाई देगा, लेकिन आज जब हम अखबार खोलते हैं तो हमें सब जगह ‘रेप इन इंडिया’ दिखाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *