सेंधवा में बच्चा चोरी के शक में दिल्ली का परिवार पिटा, छह साल का बच्चा भी पिटा गया

बड़वानी, देश में अब बच्चा चोरी के नाम पर मॉब लिचिंग का खेल शुरू हो गया है, ताजा मामला मध्‍य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्‍बे का है। यहां भीड़ ने दिल्‍ली के एक परिवार की ‘बच्‍चा चोर’ के संदेह में पिटाई कर दी। परिवार के साथ एक छह साल का बच्‍चा भी था लेकिन भीड़ ने उसे भी नहीं बख्‍शा। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्‍ध को अरेस्‍ट कर लिया है। सेंधवा ग्रामीण पुलिस चौकी के इंचार्ज वीडीएस परिहार ने बताया- दिल्‍ली के रहने वाले पति-पत्‍नी, अपने छह साल के बेटे और रिश्‍तेदारों (एक पुरुष और दो महिलाओं) के साथ तीर्थयात्रा के लिए निकले थे और सेंधवा के पास से गुजर रहे थे। जिस समय वे लोग एक होटल में नाश्‍ता कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने दोनों महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। इससे विवाद बढ़ गया। जब लगा कि मामला और बढ़ सकता है, दिल्‍ली से आए शख्‍स ने सुरक्षा के लिए अपने परिवार से कहा कि वे चलकर कार में बैठें। वे सभी अपनी कार की ओर बढ़ ही रहे थे कि किसी ने चिल्‍लाया ‘बच्‍चा चोर’ और इसके बाद भीड़ उनका पीछा करने लगी।
परिवार ने कार भगाकर वहां से निकलना चाहा लेकिन करीब एक दर्जन स्‍थानीय लोगों ने मोटरसाइकलों से उनका पीछा करना शुरू कर दिया। दिल्‍ली का यह परिवार आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर आ गया लेकिन उनका पीछा करने वाले लोगों ने उनके रास्‍ते में पड़ने वाले गांवों में रहने वालों को फोनकर बुला लिया जिन्‍होंने उनका रास्‍ता आगे से रोक लिया। जब कार सवार परिवार ने भागने की कोशिश की तो और लोग उनका पीछा करने लगे। जामली गांव के पास एक टोल प्‍लाजा पर भीड़ ने उन्‍हें रोक लिया और उन पर पथराव करने लगी। इससे मजबूर होकर सभी लोग कार से बाहर निकल आए। इसके बाद भीड़ ने बच्‍चे समेत सभी छह लोगों को बुरी तरह से पीटा और कार तोड़ डाली। सौभाग्‍य से पास ही एक सरकारी स्‍कूल में गृह मंत्री बाला बच्‍चन और उच्‍च शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्‍मी साधो का दौरा था जिनके लिए पुलिस तैनात थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसवाले फौरन मौके पर पहुंचे और परिवार को बचाया। परिहार का कहना था कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो शायद भीड़ किसी न किसी को मार डालती। बाद में घायल परिवार को सेंधवा के सिविल अस्‍पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोहसिन नाम के एक संदिग्‍ध को अरेस्‍ट कर लिया गया है बाकी लोगों की तलाश जारी है। परिहार ने बताया कि शनिवार को ही दो मानसिक रूप से कमजोर लोगों को भी बच्‍चा चोरों के संदेह में पीटा गया था, हालांकि इस घटना की रिपोर्ट नहीं दायर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *