हम लड़ रहे हैं देश को जिताने के लिए और कांग्रेस का चुनाव है दल को जिताने के लिए – मोदी

बालोद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बालोद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में डेढ़ दशक से भूखी कांग्रेस सत्ता में आई ह, आप सभी लोग संभलकर रहिएगा, सतर्क रहिएगा। उन्होंने कहा ‘आज लोकसभा चुनाव के समय देश के मन में एक तस्वीर स्पष्ट है। ये तस्वीर है नीयत की, ये तस्वीर है नीति की। कांग्रेस चुनाव लड़ रही है अपने दल को जिताने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं देश को जिताने के लिए। कांग्रेस और उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं एक-एक पाई का सही इस्तेमाल करने के लिए। कांग्रेस और उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं आतंकियों को-अलगाववादियों को खुली छूट देने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं आतंकियों को, अलगाववादियों को उनके किए की सज़ा देने के लिए। कांग्रेस और उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं देश की सेना को कमजोर करने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं देश की सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए। कांग्रेस और उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं मजबूर सरकार बनाने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं मज़बूत सरकार बनाने के लिए।’
उन्‍होंने कहा, ‘बीते पांच वर्षों में आपने देखा है कि मजबूत सरकार का मतलब क्या होता है। जब सरकार मज़बूत होती है तो, आतंकी हमलों के बाद देश चुप नहीं बैठता, घर में घुस कर मारता है। जब मजबूत सरकार होती है तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक होती है। जब मजबूत सरकार होती है, दुनिया भी हमारी बात सुनती है और जब मजबूर सरकार होती है तो दुनिया भी अपना रौब झाड़ती है। जब मज़बूत सरकार होती है तो, देशहित में बड़े फैसले लिए जाते हैं और जब मजबूर सरकार होती है तो कुछ लोगों के स्वार्थ सिद्ध करने के लिए फैसले लिए जाते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के शासन ने छत्तीसगढ़ से नक्सली-माओवादी हिंसा को खत्म करने का एक सफल प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ के और देश के लाखों सपूत बंदूक और बम की बर्बादी से छत्तीसगढ़ को बाहर निकालने में जुटे हैं। कुछ दिन पहले ही कांकेर में हमारे जवान शहीद हुए हैं, लेकिन कांग्रेस को इस बलिदान की परवाह नहीं है। कांग्रेस ने अपने ढकोसला पत्र में कहा है कि जो सीमा पर आतंकियों से निपट रहे हैं, ऐसे जवानों को मिला विशेष कवच सत्ता में आने पर हटा देंगे।
मोदी ने कहा ‘मैं अभी-अभी ओडिशा से आया हूं। वहां कांग्रेस के नेता दूसरे दलों में पलायन कर रहे हैं। तेलंगाना में कांग्रेस के सभी नेता पलायन कर रहे हैं और तो और, नामदार ने अपनी जिस सीट को वसीयत का हिस्सा मान लिया था, वहां से भी पलायन करने की नौबत आ गई है। जब कांग्रेस के नामदार को देश में सबसे सुरक्षित सीट की तलाश करने की नौबत आ जाए, तो स्थिति समझना मुश्किल है क्या? ये स्थिति इसलिए आई क्योंकि कांग्रेस की नीयत में खोट है। नीयत में खोट है, इसलिए दलालों और बिचौलियों का एक पूरा संसार इन्होंने विकसित किया। नीयत में खोट है, इसलिए हेलिकॉप्टर की खरीदारी में भी दलाली खाने से बाज़ नहीं आए। नीयत में खोट है, इसलिए कांग्रेस का नामदार परिवार जमानत पर बाहर है। नीयत में खोट है, इसलिए किसानों से कर्जमाफी का झूठा वायदा किया। क्या छत्तीसगढ़ में सारे किसानों की कर्जमाफी हो गई? क्या कांग्रेस ने यहां के नौजवानों से किया अपना वादा पूरा कर दिया? हर चुनाव में कांग्रेस ऐसे ही झूठे वायदों का ढकोसला पत्र निकालकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करती है। यही दशकों से उसकी राजनीति का तरीका है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *