दिग्विजय भोपाल, खड़गे गुलबर्गा,अशोक नांदेड़ से होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, पार्टी के 38 उम्मीदवार घोषित

नई दिल्ली, कांग्रेस के शनिवार देर रात अपने लोकसभा के 38 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहाण को नांदेड़ से उम्मीदवार बनाया गया है,लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को गुलबर्गा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश के नौ लोकसभा सीट के प्रत्याशी घोषित किए हैं जिनमें टीकमगढ़ से किरण अहिरवार, खजुराहो से कविता सिंह, शहडोल से प्रमिला सिंह, बालाघाट से मधु भगत, होशंगाबाद शैलेंद्र दीवान, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और बैतूल से रामू टेकाम के नाम शामिल है।पार्टी ने कर्नाटक की 18 सीटों,उत्तराखंड की पांच,उत्तरप्रदेश की तीन,महाराष्ट्र की एक और मणिपुर की दो सीटों से प्रत्याशी घोषित किये हैं। चिक्कोड़ी से प्रकाश हुक्केरी, बेलगाम से वीरूपक्षी एस,बागलकोट से वीणा, रायचूर से बीवी नायक,बिडार से ईश्वर खंडरे बी,कोप्पल से राजसेकर हितनाल, बेल्लारी से यू एस अगरप्पा,हावेरी से डी आर पाटिल,दावनगरे से शामानुर शिवसंराप्पा,दक्षिण कन्नडा से मिथुन राय,चित्रदुर्गा से बी एन चंद्रप्पा,मैसूर से विजय शंकर,चामराजनगर से आर ध्रुव नारायण,बंगलोर ग्रामीण से डी के सुरेश,बेंगलोर सेंट्रल से रिजवान अर्शद,चिक्क्बालापुर से एम वीरप्पा मोइली,कोलार से के एच मुनियप्पा इनर मणिपुर से ओ नाबाकिशोर सिंह,आउटर मणिपुर से के जेम्स टेहरी गढ़वाल से प्रीतम सिंह,गढ़वाल से मनीष खंडूरी,अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा,नैनीताल उधमसिंह नगर से हरीश रावत,हरिद्वार से अंबरीश कुमार, उत्तर प्रदेश की अमरोहा से राशिद अलवी, मथुरा से महेश पाठक और आंवला से कुंवर सर्वराज सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *