अहमदाबाद-पोरबंदर के बीच विमान सेवा शुरू

अहमदाबाद, अहमदाबाद और पोरबंदर के बीच आज से विमान सेवा शुरू हो गई है. टू जेट की ओर से प्रारंभ की गई यह सेवा रविवार को छोड़ सभी दिवसों में उपलब्ध होगी. 35 यात्रियों की क्षमता वाले इस फ्लाइट का किराया रु. 1200 से रु. 2000 तक होगा. अहमदाबाद-पोरबंदर के बीच फ्लाइट सुबह 7.15 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और 8.35 बजे पोरबंदर पहुंचेगी. पोरबंदर से यह फ्लाइट 8.55 बजे रवाना होकर 10.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
अहमदाबाद-पोरबंदर के अलावा टू जेट अहमदाबाद जैसलमेर के बीच विमान सेवा का आज से प्रारंभ किया है. गौरतलब है दो महीने पहले अहमदाबाद से पोरबंदर के बीच विमान सेवा का ऐलान किया गया था. जिसके मुताबिक 30 अक्टूबर से सेवा शुरू होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह संभव नहीं हो सका. टू जेट उडान (उडे देश का नागरिक) योजना के तहत यह सेवा शुरू की गई है. वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले इस सेवा के शुरू होने से समिट में आनेवाले देश-विदेश के अतिथियों को अहमदाबाद से पोरबंदर जाना सरल होगा. यूडीएएन योजना के तहत टू जेट मुंबई से जैसलमेर और मुंबई से पोरबंदर के विमान सेवा चला रही है. आगामी जनवरी महीने से अहमदाबाद से कंडला और नासिक के बीच सीधी फ्लाइट चलाने की टू जेट की योजना है. रविवार को छोड़ अन्य सभी दिनों में यात्री इस विमान सेवा का लाभ ले सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *