अमृतसर में रावण दहन देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ी 50 की मौत

अमृतसर,यहां जौरा रेलवे फाटक के पास रावण दहन के समय मची भगदड़ में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई है,जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हादसा जलते हुए रावण के पुतले के अचानक गिर जाने से मची भगदड़ की वजह से हुआ है। क्योंकि दसहरे के मौके रावण,कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन हर साल की तरह जौरा फाटक से सटे मैदान में किया जा रहा था,जो की रेलवे लाइन से काफी नजदीक है। जैसे ही जलता हुआ पुतला गिरा लोग आग से से बचने के लिए भागते हुए रेलवे पटरी पर पहुंच गए,इसी दौरान वहां पठानकोट तरफ आ रही मेमू गाड़ी आ गई जिसकी चपेट में आने से बड़ी संख्या में या तो कुचल गए या फिर घायल हो गए। क्योंकि पटाखों और लोगों की भीड़ की वजह से शोरगुल बेहद था,लिहाजा ट्रेन का हॉर्न लोगों को सुनाई नहीं दिया और लोग पटरी तक पहुंच गए,पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी से कहा की घायलों को अस्पताल पहुंचने का काम चल रहा है,जबकि रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने राहत के काम शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *