राष्ट्रपति मुखर्जी ने इंदिरा को बताया सबसे स्वीकार्य पीएम

नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इंदिरा गांधी को देश की अभी तक की सबसे स्वीकार्य प्रधानमंत्री करार देते हुए उनके फैसले लेने की क्षमता की याद दिलाई। राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री की इस क्षमता की सराहना की। राष्ट्रपति मुखर्जी ने पार्टी नेतृत्व को इशारे से सांगठनिक मामलों में त्वरित फैसले लेने को कहा है। उन्होंने इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री की दृढ़ता की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के कामकाज का निश्चित तरीके ने ही १९७८ में दोबारा विभाजित हुई कांग्रेस को कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई थी। इंदिरा गांधी की जन्मशती पर उनके जीवन और काम पर पुस्तक विमोचन के दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे। पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *