एमसीयू में कल से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजन, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे उद्घाटन

भोपाल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। एफडीपी का उद्घाटन 13 सितम्बर, सोमवार को सुबह 10:30 बजे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। अटल अकादमी और एआईसीटीई के सहयोग से आयोजित इस एफडीपी में देशभर से 200 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। एमसीयू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ते हुए स्नातक स्तर पर सात पाठ्यक्रम शुरू कर दिए हैं। अब विश्वविद्यालय ने ‘एनईपी-2020 : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए क्रियान्वयन’ विषय पर संकाय सदस्यों के विकास की दिशा में यह कदम बढ़ाया है। पांच दिवसीय इस एफडीपी में प्रो. एसएस भाकर, प्रो. मजहर आसिफ, प्रो. श्रीनिवासा केजी, डॉ. गुरुदत्त जेपी, प्रो. केके शर्मा, राजीव अग्रवाल, प्रो. संजीव सिंह, प्रो. सीपी अग्रवाल, डॉ माधवी रेड्डी, प्रो. पराग दुबे और प्रो. जयंत सोनवलकर के व्याख्यान होंगे। एफडीपी के समापन सत्र को भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटकर संबोधित करेंगे। एफडीपी के समन्वयक कुलसचिव एवं मीडिया प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविनाश बाजपेई हैं और सहायक प्राध्यापक सुश्री मनीषा वर्मा सह समन्वयक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *