टोक्यो ओलंपिक में इस कारण से नहीं जाएंगे कोच गोपीचंद

नई दिल्ली, भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे। गोपीचंद ने यह फैसला इसलिए लिया है जिससे बी साई प्रणीत के कोच आगुस द्वी सांतोसा को जगह मिल सके। गौरतलब है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने केवल 5 सदस्यीय सहयोगी स्टाफ को ही जाने की अनुमति दी जिसमें तीन कोच और दो फिजियो शामिल हैं। उसी के बाद गोपीचंद ने टोक्यो जाने का इरादा छोड़ दिया। ओलंपिक की तैयारियों के लिये इंडोनेशिया के सांतोसा एकल खिलाड़ी प्रणीत को कोचिंग दे रहे हैं। वहीं डेनमार्क के मैथियास बो को चिराग और सात्विक की युगल जोड़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘हमारे पास केवल एक कोटा उपलब्ध था, गोपीचंद ने इसलिए हटने का फैसला किया ताकि सांतोसा टीम के साथ जा सकें। सांतोसा कोविड-19 महामारी के समय से ही प्रणीत को कोचिंग दे रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *