पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, गुजरात को एक हजार करोड़ का पैकेज

अहमदाबाद,गुजरात में तौकते चक्रवात ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. चक्रवात से करोड़ों के नुकसान के साथ ही 45 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात से पैदा हालात का जायजा लेने बुधवार को गुजरात पहुंचे. बुधवार की दोपहर पीएम मोदी ने चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित जिलों का 1 घंटे 50 मिनट तक हवाई निरीक्षण करने के पश्चात अहमदाबाद में उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, मुख्य सचिव अनिल मुकिम, मुख्यमंत्री के मुख्य अग्र सचिव कैलाश नाथन, राजस्व विभाग के मुख्य सचिव पंकजकुमार, स्वास्थ्य अग्र सचिव डॉ. जयंति रवि, राहत आयुक्त हर्षद पटेल और सायंस टेक्नोलोजी सचिव हरित शुक्ला ने पीएम मोदी को राज्य में चक्रवात से हुए नुकसान की जानकारी दी. पीएम मोदी ने गुजरात को एक हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को रु. 2-2 लाख और घायलों को रु. 50 हजार की सहायता देने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री समेत गुजरात के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *