सुरेंद्र कुमार यादव को उत्तरप्रदेश का उप लोकायुक्त बनाया गया

लखनऊ, सीबीआई अदालत के विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव को उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश का उप लोकायुक्त बनाया है। सुरेंद्र कुमार यादव ने 30 सिंतबर 2020 को बाबरी मस्जिद गिराए जाने वाले मुक़दमे में फैसला सुनाया था। इस फैसले में माना गया था कि बाबरी मस्जिद किसी साज़िश के तहत नहीं गिराई गई और आडवाणी वगैरह के खिलाफ कारसेवकों को भड़काने का कोई सुबूत नहीं है।
सुरेंद्र यादव 30 सिंतबर 2019 को लखनऊ के जिला जज के पद से रिटायर हो गए थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश से इस मुक़दमे की वजह से 30 सितंबर 2020 तक विशेष न्यायाधीश सीबीआई- अयोध्या प्रकरण के पद पर बने रहे।
सुरेंद्र कुमार यादव जौनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय,वाराणसी से लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 8 जून 1990 को अयोध्या में अपर मुंसिफ मजिस्ट्रेट के पद से की थी। बाद में वे तमाम जिलों में एसीजेएम, सीजेएम और अपर जिला जज जैसे ओहदों पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *