बारकोड स्कैनर ऐप पर वायरस का अटैक इसे करें फोन से तुरंत डिलीट

नई दिल्ली, वायरस के हमलों से सुरक्षित रहना आसान नहीं है अब बारकोड स्कैनर ऐप वायरस की चपेट में आ गया है। मेलवायर बाईट्स ने यह जानकारी दी है। वायरस से यूजर्स को इन्फेक्ट करने के बाद बारकोड स्कैनर को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को बहुत सारे विज्ञापन देखने को मिल रहे थे और उनके डिफॉल्ट ब्राउजर के जरिए ये खुल रहे थे। ऐप में वायरस होने की शिकायत मिलने के बाद गूगल ने फटाफट इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। ऐप को प्ले स्टोर से 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिसंबर के आखिर में अपने हमारे फोरम यूजर्स से एक डिस्ट्रेस कॉल मिलनी शुरू हुई। इन यूजर्स को विज्ञापन दिख रहे थे जो उनके डिफॉल्ट ब्राउजर के जरिए ओपन हो रहे थे। खास बात है कि इनमें से किसी ने भी हाल ही में कोई ऐप इंस्टॉल नहीं किए थे और जो ऐप इंस्टॉल हुए थे उन्हे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया था। इसके बाद एक एनन00 यूजरनेम वाले एक यूजर ने पाया कि ये विज्ञापन लंबे समय से इंस्टॉल बारकोड स्कैनर ऐप से आ रहे हैं। इस ऐप को गूगल प्ले पर 1 करोड़ से भी ज्यादाबार डाउनलोड किया जा चुका है। हमने जल्द ही वायरस को डिटेक्ट किया और फिर गूगल ने भी इसे प्ले स्टोर से हटा दिया।’
रिपोर्ट में बताया गया कि यूजर्स के मोबाइल में यह ऐप लंबे समय से इंस्टॉल था। हालांकि, दिसंबर में आए एक अपडेट के बाद बारकोड स्कैनर एक मैलिशिस ऐप में बदल गया। खबरों के मुताबिक, यह अपडेट 4 दिसंबर, 2020 को रोल आउट हुआ था। यह भी पता चला है कि इस ऐप अपडेट में एक एनड्रॉयड /टारजनडॉटहिडनएडसडॉट एडीक्यूआर कोड था जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन के डिफॉल्ट ब्राउजर पर थर्ड-पार्ट एड साइट पर रीडायरेक्ट हो रहे थे। हमारी सलाह है कि अगर आपके स्मार्टफोन में भी बारकोड स्कैनर ऐप इंस्टॉल है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *