सिडनी क्रिकेट टेस्ट में अब पुजारा-रहाणे पर ही टिकीं उम्मीदें

सिडनी,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर हार का साया मंडरा रहा है। ऐसे में अब कप्तान आजिंक्य रहाणे और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर उसे बचाने की जिम्मेदारी है। इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 407 रनों का कठिन लक्ष्य मिला जो शुरुआत में रोहित शर्मा के बल्लेबाजी के दौरान आसान लग रहा था। रोहत जिस लय में खेल रहे थे उससे लग रहा था कि वह मैच बचा सकते हैं पर रोहित के आउट होते ही मैच का रुख फिर बदल गया है और मेजबान टीम हावी हो गयी है। रोहित ने दूसरी पारी में 98 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल थे। रोहित के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 98 रन पर दो विकेट गंवाकर मैच बचाने संघर्ष कर रहा था। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रहाणे (नाबाद 4 रन) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 9 रन) क्रीज पर खेल रहे थे। भारत ने दूसरी पारी में रोहित 52 और शुभमन गिल 31 के विकेट गंवाए।
भारतीय टीम को पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 309 रनों की जरुरत है पर उसके आठ विकेट ही शेष हैं। टीम इंडिया के लिए रहाणे और पुजारा के दम पर मैच बचाना कठिन है पर असंभव नहीं। सिडनी की असमान गति वाली पिच पर दिन भर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहेगा। भारतीय टीम के दो बल्लेबाज चोटिल हैं और ऐसे में अगर वह बल्लेबाजी के लिए उतरे भी तो उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *