इयान चैपल ने आईपीएल को आपदा के बीच माना अवसर

नई दिल्ली,दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा है कि कोरोना महामारी के समय क्रिकेट खेलने का अनुभव पहले से काफी अलग होगा। चैपल ने कहा कि इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट खेलना आपदा में अवसर की तरह है। इससे भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस साल के अंत में होने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। आईपीएल के 10 नवंबर को समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी वहीं से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से होने की उम्मीद है, जिसके बाद टेस्ट और फिर एकदिवसीय सीरीज खेली जाएंगी। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस बार आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है। चैपल ने कहा कि यह टी-20 लीग दोनो देशों के खिलाड़ियों के लिए आपदा में अवसर की तरह है, क्योंकि महामारी के कारण मार्च के बाद से क्रिकेट नहीं हुआ है। चैपल ने लिखा, ‘एक बात तय है कि जहां चाह, वहां राह है, और बेहतर खिलाड़ी समाधान खोजने के लिए समर्पित रहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘दोनो देशों के खिलाड़ियों को दिसंबर में होने वाली सीरीज से पहले आपस में चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलने का अवसर मिला है।’ उन्होंने माना कि आईपीएल से शायद टेस्ट मैचों के लिए बेहतर तैयारी नहीं हो सके पर साथ ही कहा कि पूर्व में इंग्लैंड के बल्लेबाज रवि बोपारा ने आईपीएल में खेलने के बाद टेस्ट में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने माना है कि कोविड-19 के इस दौर में स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के साथ घरेलू टीमों पर हावी होना विदेशी टीमों के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘जैव सुरक्षित स्थल, पृथकवास नियम, सामाजिक दूरी और खेल के तरीकों में कई बदलाव के साथ अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों का ढलना चुनौतीपूर्ण होगा। यह टीम के अंदर भी जीवन को मुश्किल और अलग बनाता है।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘शारीरिक तैयारी ज्यादा मुश्किल नहीं होगी, लेकिन यह देखना होगा कि आप क्रिकेट की मानसिकता में कैसे बने रहते है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *