द्वारकाधीश मंदिर को आज जन्माष्टमी के दो दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

अहमदाबाद,कोरोना संकट के कारण सौराष्ट्र स्थित द्वारकाधीश मंदिर जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए बंद था. हांलाकि मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव परंपरा के मुताबिक मनाया है, लेकिन श्रद्धालु इसका दर्शन नहीं कर पाए. जन्माष्टमी के दो दिन बाद देवभूमि द्वारका स्थित जगत मंदिर खुलने पर भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया. जिला कलेक्टर की अधिसूचना का समय पूर्ण होने पर शुक्रवार की सुबह से श्रद्धालु जगत मंदिर पहुंचने लगे. जिसमें केवल स्थानीय लोग ही नहीं बाहर के श्रद्धालु भी शामिल थे. कई श्रद्धालुओं ने बताया कि वह काफी दूर से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दर्शन करने द्वारका आए थे. लेकिन मंदिर बंद होने से यह सौभाग्य हमें नहीं मिला. जन्माष्टमी के दर्शन नहीं होने से हम लोग मंदिर खुलने की प्रतीक्षा में द्वारका में रुक गए. आज हमारे लिए हर्ष और सौभाग्य का दिन है, जिसमें हम भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर धन्य हुए. श्रद्धालुओं के लिए द्वारकाधीश मंदिर जरूर खुल गया है परंतु कोरोना गाइडलाइन के अमल में कोई कोताही नहीं बरती जा रही. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा न हो और सोशल डिस्टेसिंग पर खास नजर रखी जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इतिहास में पहली बार द्वारकाधीश का मंदिर जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए बंद था. जिसकी वजह से जन्माष्टमी पर द्वारकाधीश मंदिर परिसर खाली रहा. दूर दूर से आए कई श्रद्धालु मंदिर देख निराश हो गए. कई श्रद्धालु मंदिर खुलने के इंतजार में द्वारका में रुक गए और आज दर्शन कर धन्यता अनुभव की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *