शिवराज की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, अभी अस्पताल में ही रहना होगा कुछ और दिन

भोपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया जा सका है। मुख्यमंत्री को रक्षाबंधन के दिन अस्पताल से छुटटी होने की पूरी उम्मीद थी। फिलहाल यह मामला टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब उन्हें न तो खांसी है और न ही वे हरारत महसूस कर रहे हैं। अभी तक उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं। बता दें ‎कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नौ दिन से निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बताया गया था कि वे अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं हैं। जांच भी करा ली है, यदि रिपोर्ट निगेटिव आती तो सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाती। यह बात मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्वीट कर के बताई थी। मुख्यमंत्री नौ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने अस्पताल में आम मरीज की तरह अपने काम स्वयं किए। खुद कपड़े धोए और चाय बनाई। इस दौरान सरकारी कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार बैठकें कीं। प्रदेश और संभवत देश की पहली वर्चुअल कैबिनेट भी इसी दौरान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *