सिपाही शराब तस्करी में धराया,आरक्षक और उसके साथी से एक लाख की शराब बरामद

नागदा, आज सुबह मुखबिर की सूचना के बाद नागदा मंडी थाना पुलिस ने खाचरौद नाके पर अल्टो कार को रुकवाया तो उसमें 40 पेटी शराब भरी मिली। पुलिस ने कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक रतलाम थाने का आरक्षक है जो पूर्व में दो-तीन बार अवैध शराब परिवहन कर नागदा तक ला चुका है। नागदा के मंडी थाना टीआई श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि आज सुबह 7 बजे सूचना मिली थी कि अल्टो कार में शराब की तस्करी कर नागदा में लाया जा रहा है। इस सूचना के बाद टीआई श्यामचंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ सिविल ड्रेस में खाचरौद नाके पर पहुंच गए। इस दौरान वहाँ पर काले रंग की अल्टो कार क्रमांक एमपी 43 सीए-3980 पहुंची। कार के आते ही पुलिस टीम ने उसे रुकवाया और तलाशी तो कार में पिछली सीट और अन्य जगहों पर रखी गई 40 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार प्रवीण गर्ग और उसके साथी रवि टाँक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो झाबुआ तरफ से उक्त शराब लेकर आ रहे थे और नागदा निवासी राजकुमार गर्ग नामक व्यक्ति के यहाँ पहुँचाना था। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी प्रवीण गर्ग ने बताया कि वह रतलाम के माणक चौक थाने में आरक्षक है और राजकुमार उसका रिश्तेदार है। पूर्व में भी वह यहाँ पर दो-तीन इसी तरह से शराब का परिवहन कर लाया है। टीआई के अनुसार जब्त शराब की कीमत 1 लाख 16 हजार रुपए से अधिक है। पुलिस आरक्षक द्वारा बताए गए राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। इधर खबर लगने के बाद रतलाम एसपी ने उक्त आरक्षक प्रवीण गर्ग को तत्काल निलंबित कर दिया है। जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया भी मौके पर आ गए थे। एसपी मनोजकुमार सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई पर थाना स्टाफ को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *