यूपी के औरैया में एक लावारिस फोर्ड कार बरामद विकास दुबे के उप्र के बाहर भाग जाने का आसार

कानपुर, उप्र के औरैया में एक लावारिस कार मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस कार को कानपुर की जघन्य वारदात के आरोपी विकास दुबे मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। अटकलें लगाई जा रही है कि विकास दुबे कानपुर से इसी कार में भागा। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बाहर जाने वाले सारे बॉर्डर सील कर दिए हैं। वहीं नेपाल से जुड़े बॉर्डर बहराइच, लखीमपुर खीरी और ब्राह्ममिन इलाके को सील कर दिया गया है। किसी भी वाहन या व्यक्ति को बिना चेकिंग के यहां से बाहर हीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि औरैया-दिबियापुर बाईपास के मिली इस कार के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि विकास दुबे कानपुर से दक्षिण की ओर भागा है। उसके औरैया के जरिए मध्य प्रदेश जाने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में वह चंबल के रास्तों से ग्वालियर, भिंड और मुरैना होते हुए राजस्थान निकल गया होगा। पुलिस ने बताया कि उसकी लोकेशन औरैया तक मिली है।
मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है। वहां के चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रही है। फरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी कार की जांच कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि अभी तक जो भी स्थितियां और चीजें सामने आई हैं उससे कार विकास दुबे के भागने से ही संबंधित होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि कार एलजी गार्डन गेस्ट हाउस के पास खड़ी थी। सदर पुलिस संदिग्ध कार की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कार की ड्राइविंग सीट के बाहर एक चप्पल भी मिली। यह चप्पल काफी मंहगी है। कार के अंदर एक खून से सना रुमाल पड़ा था। तीन पहचानपत्र, एक पर्स, लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल की आईडी भी मिली है। फरेंसिक टीम सभी चीजों की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कार का पंजीकरण लखनऊ के अमित दुबे के नाम पर है। पुलिस को कार से कुछ और दस्तावेज मिले हैं। लावारिस कार की सूचना जैसे-जैसे फैली मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। अमित दुबे को विकास दुबे से जोड़ते हुए कहा जा रहा है कि विकास दुबे पुलिसवालों को मारकर इसी कार से निकला होगा लेकिन औरैया में घिर जाने से वह कार छोड़कर भाग निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *