राजधानी में कोरोना के 67 नए मरीज मिले,इब्राहिम गंज इलाका बना नया हॉट स्पॉट सेंटर

 

भोपाल,अनलॉक फेज टू के चौथे दिन राजधानी में कोरोना के तेवर काफी तीखे रहे। शनिवार को भोपाल में कोरोना के 67 नए मरीज मिले हैं। राजधानी में इब्राहिम गंज कोरोना का नया हॉट स्पॉट सेंटर बन गया है। शनिवार को इब्राहिमगंज से कोरोना के 33 नए मरीज मिले हैं। विक्टोरिया स्कूल के पास एक ही परिवार के 4 सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 25वीं बटालियन का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं जहांगीराबाद क्षेत्र में कोरोना का फिर एंट्री हुई। आज जहांगीराबाद में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मप्र में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14297 हो गई है। इनमें से 11049 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 593 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच तीन हजार
राजधानी भोपाल में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3000 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 105 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 2366 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 462 एक्टिव केसेज हैं।
पहली बार एक दिन में 22 हजार को कोरोना
देश में कोरोना वायरस के मामले स्पीड में बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। पिछले 24 घंटे में 22,771 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 442 और मौतें हुई हैं। अब कुल केसों की संख्या 6,48,315 हो गई। अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,655 है। फिलहाल कोरोना वायरस के 2,35,433 केस ऐक्टिव हैं। वहीं 3,94,227 मरीज ठीक हो चुके हैं। देखिए किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने केस हैं। दुनिया की बात करें तो कोरोना के मामले 11,197,174 तक पहुंच चुके हैं। इनमें से 529,197 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई वहीं 6,342,850 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना की लिस्ट मे भारत चौथे नंबर पर है। वहीं अमेरिका 2,890,588 केसों के साथ पहले नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *