कोरोना से यूपी में 24 और लोगों की गई जान, अब 773 और नये मामले मिले

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 24 और मौतों के साथ मृतकों का आंकडा शनिवार को बढकर 773 हो गया। प्रदेश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 772 नये मामले सामने आये। वहीं 18,154 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों यानी रिकवरी का आंकडा 68.36 प्रतिशत है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 772 नये मामले सामने आये। इस समय प्रदेश में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 7627 है। उन्होंने बताया कि 18,154 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों यानी रिकवरी का आंकडा 68.36 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण की वजह से 24 और मौतों के साथ मृतकों का आंकडा बढकर 773 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि 7630 लोगों को एकांतवास में रखा गया है और वे विभिन्न चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेजों में उपचार करा रहे हैं जबकि 4420 लोगों को पृथकवास केन्द्रों में रखा गया है। उनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को 26, 061 सैम्पल जांचे गये। अब हमने टेस्टिंग में 25 हजार का आंकडा पार कर लिया है। हर दिन 26 हजार, 27 हजार तो कभी 28 हजार टेस्टिंग हो रही है। जल्द ही हम टेस्टिंग के आंकडे को 30 हजार तक ले जाएंगे। अब तक कुल 8,34,991 टेस्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग पर हमारा बहुत ज्यादा जोर है। जांच सुविधा को उन्नत बनाने के साथ-साथ संख्या जितनी अधिक हो, उतनी जांच की जाए, हम इसका प्रयास कर रहे हैं। उन्हांेने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से शुक्रवार को पांच पांच सैम्पल के 1973 पूल लगाये गये, जिनमें से 264 पाजिटिव निकले जबकि दस दस सैम्पल के 302 पूल लगाये गये, जिनमें से 57 पाजिटिव पाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *