उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज के घर को क्वारंटीन किया गया, उन्होंने सरकारी बंगले से शुरू किया काम

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खतरा त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्रियों तक पहुंच गया है। दरअसल, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का घर क्वारंटीन कर दिया गया है । साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भी क्वारंटीन किए जाने की मांग होने लगी है। सतपाल महाराज के घर दिल्ली से कुछ लोगों के पहुंचने के बाद उनके घर को सील किया गया। इस पर सतपाल महाराज ने कहा कि वह अपने सरकारी आवास से काम करते रहेंगे और उन्होंने अपना ऑफ़िस भी वहीं शिफ़्ट कर लिया है। बता दें कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति रेड ज़ोन से ग्रीन ज़ोन या फिर ऑरेन्ज ज़ोन में आता है तो उसे 10 से 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाना है। इसी के तहत सतपाल महाराज के घर क्वारंटीन किया गया है। कहा जा रहा है कि राज्य सरकार के एक और ताकतवर मंत्री पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के राशन वितरण कार्यक्रम में एक युवक पहुंच गया था। मदन कौशिक ने कहा कि इस संबंध में वह स्वास्थ विभाग की गाइडलाइन का पालन करेंगे और ज़रूरत होगी तो खुद को होम क्वारंटीन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *