अब यूपी के बरेली में दरगाह पर 300 से ज्यादा लोग हो गए इक्ट्ठा

बरेली,दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि बरेली की एक दरगाह में 300 से ज्यादा लोगो के एक साथ इक्ट्ठा होने की जानकारी सामने आ गई। लॉकडाउन में दरगाह पर शहर व आसपास के जिले से ही नहीं दूसरे प्रदेशों के मुरीद इक्ट्ठा हैं।
इस बारे में दरगाह का कहना है कि प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। सुभाष नगर में कोरोना के 6 पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से खौफ जारी है। ऐसे में जरा सी चूक भारी पड़ सकती है। दरगाह में लोग चादरें विछाकर बैठते-लेटते हैं। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।दरगाह के मुख्य गेचच पर बैरिकेडिंग है लेकिन गली में फूल बेचे वाले बैठे हैं। ये ही आने वाले मुरीदों को दरगाह के पिछले गेट से भेज देते हैं। पिछल काफी दिनों से बरेली शहर, देहात के साथ रामुपर, सीतापुर, पीलीभीत जिलों से सैकड़ें मुरीद तो पहुंचे ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से भी पहुंचे हैं। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। इनके साथ बच्चे भी हैं। दरगाह कैंपस में इस लोगों को ठहराया गया है। दरगाह प्रबंधन का दावा है कि लॉक डाउन के बाद इन्हें दरगाह कैंपस खाली करने के लिए कहा था, मगर ये लोग राजी नहीं हैं। 31 मार्च को दरगाह के मुतवल्ली की तरफ से एडीएम सिटी को इससे अवगत कराया है। लिखित में दी सूचना में रुके हुए मुरीदों की संख्या 150-200 बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *