ख्यात अभिनेत्री ‘नवाब बानो’ निम्‍मी नहीं रहीं, 87 वर्ष की अवस्था में सांताक्रूज के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

मुंबई,बालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री निम्‍मी उर्फ ‘नवाब बानो’ का बुधवार की शाम निधन हो गया। उन्‍होंने सांताक्रूज के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वह 87 वर्ष की थीं और लंबे वक्‍त से बीमार चल रही थीं। वह बढ़ती उम्र की कई समस्‍याओं से पीड़ित थीं और काफी महीनों से वीलचेयर पर थीं। बता दें, निम्‍मी का 50 और 60 के शुरुआती दशक में जबरदस्‍त स्‍टारडम था। उन्‍होंने ‘बरसात’ से अपना फिल्‍मी डेब्‍यू किया और लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्‍होंने ‘अमर’, ‘दाग’, ‘दीदार’, ‘बसंत बहार’, ‘मेरे महबूब’, ‘कुंदन’ जैसी फिल्‍मों में काम किया। निम्‍मी को ‘उड़न खटोला’, ‘आन’, ‘भाई-भाई’, ‘मेरे महबूब’ और ‘पूजा के फूल’ में निभाए गए उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है। उनका असली नाम ‘नवाब बानो’ था। निम्‍मी ने एस अली राजा से शादी की थी जिनका 2007 में देहांत हो गया। निम्‍मी ने अपनी बहन के बेटे को अडॉप्‍ट किया था। ऐक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट करके निम्मी को श्रद्धांजलि दी। ऋषि ने ट्वीट किया, आरआईपी। थैंक यू निम्मी आंटी उन सभी आशीर्वाद और प्यार के लिए जो आपने ‘बॉबी’ के प्रिमियर रिलीज पर दिए थे। आप आरके फैमिली का हिस्सा थीं। ‘बरसात’ आपकी पहली फिल्म थी। अल्लाह आपको जन्नत नसीब करे। आमीन। निम्‍मी को ‘उड़न खटोला’, ‘आन’, ‘भाई-भाई’, ‘मेरे महबूब’ और ‘पूजा के फूल’ में निभाए गए उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है।शुरुआती दिनों में निम्मी काफी डिमांड में थीं। कहा जाता है कि दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर, अशोक कुमार, धर्मेंद्र जैसे कई बड़े ऐक्‍टर्स उनके साथ काम करने के लिए आगे-पीछे लगे रहते थे। राज कपूर तो उन्‍हें अपनी एक फिल्म में लेने के लिए ही अड़ गए थे। निम्‍मी ने साल 1993 में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं बढ़िया रोल कर सकती थी लेकिन मुझे किसी ने भी अच्छे रोल नहीं दिए। आज भी मुझमें वह ख्‍वाहिश बाकी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *