यूपी के अमेठी में ट्रक और बोलेरो में हुई भीषण टक्कर, 5 की मौत

अमेठी,उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक अनियंत्रित बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। ‎फिलहाल घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बताया गया ‎कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा भरेथा निवासी छह लोग बोलेरो से गौरीगंज थाना क्षेत्र के संभावा गांव रिश्तेदारी आए हुए थे। इसके बाद देर शाम संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज का हाल-चाल लेने के बाद सभी लोग बोलेरो से वापस लाला का पुरवा के लिए निकले थे। इसी बीच गौरीगंज-अमेठी मार्ग पर बारहमासी कस्बे के पास सामने से आ रहे ट्रक से बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है ‎कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो सवार सुरेंद्र कश्यप, श्रीचंद, कल्पनाथ, धीरज और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर किसी तरह बोलेरो सवार लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर किया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। ‎फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *