खड़े ट्रक से बस टकराई, तीन की मौत 11 जख्मी

जबलपुर, सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात बांदा (उप्र) से नागपुर जा रही यात्री बस बरगी मंगेला के समीप खड़े ट्रक में जा घुसी। रात करीब पौने तीन बजे हुए इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 लोग जख्मी हो गए है। पुलिस जानकारी के अनुसार बरगी थाना अतंर्गत ग्राम मंगेला में रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी एक हाईवा से बांदा (उत्तर प्रदेश) से नागपुर जा रही बस टकरा गई। बस में सवार 11 लोग घायल हो गये और तीन की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बरगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात 2.45 बजे गौतम ट्रेवेल्स सतना की बस क्रमांक यूपी 75 एम 4877 बांदा उत्तर प्रदेश से नागपुर जा रही थी। बरगी के ग्राम मंगेला में रेलवे ट्रैक के उस पार किनारे खड़े हाईवा क्रमांक एमपी 20 जीए 8111 से टकरा गई। बस में सवार लामटी नागपुर निवासी 45 वर्षीय रामअवतार कुशवाहा, अर्ट्रा बांदा उ.प्र.निवासी 25 वर्षीय श्रीमति रोशनी यादव, ग्राम सगरा रीवा निवासी 44 वर्षीय संतोष तिवारी, कमलेश्वर नागपुर निवासी 25 वर्षीय राहुल खडसे, अहिरगांव सतना निवासी 50 वर्षीय डोला प्रजापति और 5 वर्षीय अशोक प्रजापति, पहाड़ीखेड़ा पन्ना निवासी 33 वर्षीय श्रीमति सरिता द्विवेदी, कुलरिया सतना निवासी 50 वर्षीय शंकरकोल, उचेहरा सतना निवासी 40 वर्षीय श्रीमति श्यामा बाई कोल, सिंघपुर सतना निवासी 38 वर्षीय धीरेन्द्र पाण्डे, ग्राम मंगेला बरगी निवासी 18 वर्षीय हाईवा का हैल्पर दिलीप राजपूत घायल हो गये। वहीं बस में सवार ग्राम सगरा निवासी 18 वर्षीय कुमारी मानसी तिवारी, 60 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष और हाईवा के पास खड़े ग्राम मंगेला बरगी निवासी 20 वर्षीय रानू उर्फ नारायण की मौत हो गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिये मेडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुये मामला जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *