यात्रा से पहले चेक जरूर करें, कोहरे से थमी रेलवे की रफ्तार, 500 से अधिक ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली, कड़ाके ठंड और कोहरे के चलते कई ट्रेनों की रफ्तार पर थम गई है। आज यानी शुक्रवार को एक्सप्रेस ट्रेनों सहित 500 से ज्यादा रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं तो कुछ के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं। रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (एनटीएस) पर रद्द की गई ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 352 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किए जाने के अलावा 161 गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। जबकि 22 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उसमें एक्सप्रेस, पैसेंजर और सुपर फास्ट ट्रेनों के साथ कुछ स्पेशल गाड़ियों भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी सफर करने जा रहे हैं तो ट्रेन क की स्थिति जरूर चेक कर लें। स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है। 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है। ज्ञात हो कि भारतीय रेलवे में रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं। कई बार कोहरे या फिर पटरियों की मरम्मत के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *