होटल और घर के बाद अब जीतू सोनी के अखबार संझा लोकस्वामी का कार्यालय भी ढहाया गया

इंदौर,मानव तस्करी, लूट, जमीन की जालसाजी और अवैध वसूली सहित 40 गंभीर अपराधों से घिरे जीतू सोनी अभी भी फरार हैं। अनेक जगह उनकी तलाश हेतु छापे डाले जा रहे हैं। इधर जीतू सोनी के शीघ्र ही आत्मसमर्पण कर देने की खबरें भी आ रही है। जीतू सोनी के फरारी में चलते उनकी करोड़ों की अवैध सम्पत्ति पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर और हथौड़े चलाये जा रहे हैं। होटल माय होम, ओ-2, बेस्ट वेस्टर्न, जग विला और शांतिकुंज में बने आलीशान मकान को ध्वस्त करने के बाद आज प्रेस काम्प्लेक्स स्थित उनके अखबार संझा लोकस्वामी के कार्यालय पर छठी बड़ी कार्यवाही कर उसे भी ध्वस्त कर दिया। इस तरह जीतू सोनी का छठा ठिकाना भी जमींदोज किया गया। विरोध करने कोई नहीं आया। उक्त कार्यवाही भारी पुलिस बल के साये में 4 पोकलेन और 2 जेसीबी, मशीनों के सहयोग से 60 निगम कर्मियों ने की। यह कार्यवाही बुधवार की सुबह-सुबह की गई।
उक्त भवन की जमीन आईडीए में ‘दैनिक नवीन’ के नाम से स्वामी रवींद्र पंडित के नाम आवंटित थी। पंडित के बीमारी के दौरान उनके मित्र रवींद्र निगम ने प्राधिकरण को गुमराह कर उक्त भूखंड अपने समाचार पत्र ‘नवीन इंदौर’ के फर्जी दस्तावेज बनाकर अपने नाम करवा ली। पंडित की शिकायत पर जांच के बाद प्राधिकरण ने प्रकरण दर्ज कराते आज उक्त भवन को ध्वस्त करा दिया। भवन ध्वस्त करने के दौरान कई सामान भी मलबे में तब्दील हो गया। जीतू सोनी की तीन गाड़ियां को जो परिसर में खड़ी थी, जब्त कर एमआईजी थाने पहुंचाया। इनमें एक वाहन होटल के नाम पर रजिस्टर्ड है। प्रशासन ने सारे दस्तावेज अपने कब्जे में किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *