रादुविवि गर्ल्स हॉस्टल में माँ-बेटी ने किया झोंटा पकड़ युद्ध

जबलपुर, सिविल लाईन थाना अतंर्गत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय इन दिनों लड़ाई का मैदान बना हुआ है यहां छात्रावास में रहने वाली लड़कियां भी सुरक्षित नहीं है कभी चौकीदार पिट रहे है तो कभी छात्र पिट रहे है। हाल ही में एक और मामला प्रकाश में आया है यहां हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा के साथ हॉस्टल में घुसकर माँ-बेटी ने मारपीट की और तोड़फोड़ की बताया गया है कि इस हॉस्टल में पहले रहने वाली निष्काषित छात्रा और उसकी माँ ने वारदात की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामलें की जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में सिविल लाईन थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्तूरबा महिला छात्रावास निवासी २५ वर्षीय कुमारी सावित्री मिश्रा एम.एस.सी.फिजिक्स की प्रथम वर्ष की छात्रा है। जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। इसी हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा सुनीता पटेल को निष्काषित कर दिया था। यह छात्रा कल रात ८ बजे अपनी माँ नीमा पटेल के साथ जबरदस्ती हॉस्टल में घुस आई। जिस कमरे में वह रहती जिसे हॉस्टल प्रबंधन द्वारा ताला लगा दिया गया था। ताले को पत्थर से तोड़ने लगी, सावित्री मिश्रा पत्थर से ताला तोड़ने का वीडियो बनाने लगी, इसी बीच माँ बेटी ने उसके साथ गालीगलौज करने लगे एवं झूमाझटकी कर उसे जमीन पर पटक दिया तथा चेहरे में नाखून से नोंच दिया। चिल्लाने पर खुशबू सोनिल, नीलम व अन्य लड़कियों ने आकर बीच बचाव किया। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी, तभी किसी छात्रा ने फोन कर अधीक्षिका को सूचना दी, सूचना पाकर अधिक्षिका पहुंची तो उनके सामने भी सभी लड़कियों के साथ गालीगलौज की, सुनीता पटेल पहले भी वाद विवाद करती रही है। रिपोर्ट पर धारा ४५२,४२७,२९४,३२३,५०६,३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर मामलें को जांच में लिया है। आरोपी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *