राज्यपाल ने महाराष्ट्र में बीजेपी को सरकार बनाने बुलाया, 11 नवंबर तक साबित करना होगा बहुमत

मुंबई, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सरकार बनाने का न्‍योता दिया है. बीजेपी को 11 नवंबर तक बहुमत साबित करना होगा. दरअसल विधान सभा चुनाव के बाद 105 सीट हासिल कर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है, इसी वजह से राज्यपाल ने सरकार गठन की संभावनाएं तलाशने की कोशिश की. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्‍यपाल से मिलकर इस्‍तीफा सौंपा था. फडणवीस के इस्‍तीफा देने के बाद राज्‍य की राजनीति और गरमा गई. पहले फडणवीस और फिर उद्धव ने प्रेस कांफ्रेंस की. फडणवीस ने साफ़ कहा कि उन्होंने कभी भी शिवसेना से सीएम पद का वादा नहीं किया था. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फडणवीस ने स्पष्ट किया कि मेरे सामने कभी भी उद्धव ठाकरे ने ढाई-ढाई साल के सीएम का प्रस्ताव नहीं रखा था. हालांकि उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर यह बात अमित शाह के साथ हुई होगी तो वह मुझे पता नहीं है. वहीं शिवसेना की तरफ से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने फडणवीस की तमाम बातों का खंडन किया. उसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मीडिया के सामने आए और एक-एक कर सभी बातों पर अपना पक्ष रखा और स्पष्ट किया कि बीजेपी की ओर से झूठ बोला गया और मैं झूठों से बात नहीं करता. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर दोहराया कि मैंने अपने पिता को वचन दिया है कि एक दिन शिवसैनिक को महाराष्ट्र का सीएम बनाउंगा और उस पर मैं आज भी अटल हूं. फडणवीस के फोन वाली बात का जवाब देते हुए उद्धव ने कहा कि मेरे पास वक्त था और मैं बात कर सकता था लेकिन मैं झूठ बोलने वालों से बात नहीं करता. पीएम मोदी मुझे छोटा भाई कहते हैं और बीजेपी ने मुझे ठग लिया. लोगों को अमित शाह एंड कंपनी पर कोई भरोसा नहीं है. आगे गलती नहीं करूंगा. इसके साथ ही बीजेपी को अल्टीमेटम देते हुए उद्धव ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाए नहीं तो हमारे विकल्प खुले हैं. महाराष्ट्र को सरकार की जरूरत है क्योंकि किसान सूखे और अतिवृष्टि से परेशान हैं. सवालों के जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी से मैंने अभी तक बात नहीं की है. गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को आए चुनाव परिणामों के बाद 16 दिन बीत चुके हैं लेकिन ना तो कोई पार्टी और ना ही किन्हीं पार्टियों का गठबंधन सरकार बनाने के लिए आगे नहीं आया. इसी वजह से राज्यपाल ने खुद सरकार बनने की संभावनाओं को तलाशने की कोशिश की. इसी वजह से शनिवार को राज्यपाल ने राज्य की सबसे बड़ी पार्टी, बीजेपी से सरकार बनाने सरकार बनाने का न्योता दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *