वरिष्ठ पत्रकार जयकृष्ण गौड़ नहीं रहे, कल इंदौर में होगा अंतिम संस्कार

भोपाल, वरिष्ठ पत्रकार जयकृष्ण गौड़ का आज शाम को यहाँ निधन हो गया, वह पत्रिका ‘चरैवेति’ के प्रधान संपादक थे.उन्होंने स्वदेश इंदौर के प्रधान संपादक के तौर पर भी काम किया। गौड़ का सोमवार शाम 6 बजे भोपाल स्थित कार्यालय में निधन हो हुआ। उनकी पार्थिव देह गृहनगर इंदौर रवाना कर दी गई। स्व. गौड़ का अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर, मंगलवार को इंदौर में किया जायेगा। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास बी-40, पलासिया इंदौर से निकलकर प्रातः 10.30 बजे तिलकनाथ मुक्तिधाम पहुंचेगी। उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। 6 अगस्त 1944 को मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में जन्मे जयकृष्ण गौड़ स्वदेश इंदौर के प्रधान संपादक रहे। आप आपातकाल में मीसाबंदी रहे। मध्यप्रदेश संस्कृत बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं महर्षि पातंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश शासन के संस्थापक चेयरमेन रहे। उनके निधन पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि श्री जयकृष्ण गौड़ का पत्रकारिता से गहरा नाता रहा है। उन्होंने पत्रकारिता जगत में कई उंचे मुकाम हासिल किए। पार्टी की मुख पत्रिका चरैवेति में भी प्रधान संपादक के रूप में लगातार कार्य करते आ रहे थे। उनके निधन से पार्टी एवं पत्रकारिता जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *