इंदौर इंटरसिटी से यात्रा कर रहे लोकसभा अध्यक्ष ने ट्रेन में शराबियों से तंग आकर उन्हें पुलिस से पकड़वाया

नई दिल्ली, इंदौर इंटरसिटी ट्रेन में सफर कर रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शराबियों के हुड़दंग से परेशान होकर पुलिस बुला ली। युवकों ने उनके बराबर वाले केबिन में शराब की महफिल जमा रखी थी। आरपीएफ ने 5 युवकों को ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पांचों युवक दिल्ली और गुरुग्राम के रहने वाले हैं। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक सीबी प्रसाद को शनिवार रात 12:20 बजे कंट्रोल से सूचना मिली कि इंदौर इंटरसिटी के एच-1 के केबिन संख्या सी में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सफर कर रहे हैं। उन्हीं के बराबर वाले केबिन में कुछ युवक शराब नशे में हुड़दंग कर रहे हैं। रात 1:10 बजे ट्रेन मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने एच-1 कोच में प्रवेश किया। लोकसभा अध्यक्ष के बराबर वाले केबिन में 5 युवक अर्द्धनग्न हालत में शराब का सेवन कर रहे थे। आरोपियों में विकास डागर निवासी नजफगढ़, राजीव निवासी मित्राऊ, प्रीतम निवासी गुरुग्राम, मनोज कुमार छावला और अमरजीत सिंह फरूखनगर, गुरुग्राम शामिल हैं। – क्या है मामलाआरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सीबी प्रसाद का कहना है कि सभी युवक महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे। इंदौर इंटरसिटी के इसी कोच के डी-5 केबिन में एचआरडी मिनिस्टर भी सफर कर रहे थे। नशे में धुत्त युवकों ने जवानों को धमकाया युवकों ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को दबाव में लेने का प्रयास किया। नशे में धुत युवक आरपीएफ के जवानों को रेलवे और पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी दे रहे थे। आपीएफ प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि नशे में धुत युवकों ने जब पता चला कि मामला लोकसभा स्पीकर से जुड़ा होने का पता चलते ही नशा उड़ गया और माफी मांगने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *