ग्वालियर जा रही बरौनी एक्सप्रेस के एस-5 कोच में विस्फोट से अफरा-तफरी

बाराबंकी, बरौनी से चलकर ग्वालियर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन गोंडा रेलवे स्टेशन से छूट चुकी थी। ट्रेन के एस-5 कोच में सभी यात्री आराम से बैठे हुए थे। अचानक बम विस्फोट जैसा तेज धमाका हुआ और पूरा कोच धुएं से भर उठा। लोगों में बम विस्फोट होने की अफवाह फैली और भगदड़ मच गई। ट्रेन को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। पहले से मौजूद कोतवाली पुलिस जीआरपी आरपीएफ ने कोच की तलाशी ली। पूरे डिब्बे में पाउडर बिखरा हुआ था। कोच में अग्निशमन यंत्र पड़ा हुआ था। मौके पर फायर विभाग के लोग भी मौजूद थे। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बम स्क्वाड टीम को बुलाकर यात्रियों के सामान और कुछ की तरह तलाशी कराई। कोच में बिखरे पाउडर का सैंपल लिया गया है। यात्रियों से भी पूछताछ की गई। करीब एक घंटे तक चली जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस करीब 8ः30 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन से छूटी थी। सभी यात्री आपस में बातचीत कर रहे थे। ट्रेन के कोच एस-5 में यात्रा कर रहे बिहार निवासी अभय किशोर द्विवेदी बृजेश कुमार पांडे व अरुण मणि मिश्र ने बताया कि अचानक कोच के शौचालय के पास तेज विस्फोट हुआ और पूरा कोच धुंए से भर उठा। लोगों को लगा बम विस्फोट हुआ है। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। वह भी सीट छोड़कर भाग खड़े हुए। पूरे कोच में चीख-पुकार मची हुई थी। सभी के चेहरों पर दहशत साफ झलक रही थी। लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी भारी पुलिस फोर्स के साथ बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। अग्निशमन की भी तीन गाड़ियां रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद रही।
सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही पुलिस एस 5 कोच को घेर लिया। यात्रियों को बारी-बारी कोच से बाहर किया गया। पुलिस अधिकारी कोच के अंदर गए। कोच में सफेद रंग का पाउडर चारों ओर फैला हुआ था। पास ही एक अग्निशमन यंत्र भी पड़ा हुआ था। एएसपी ने बम स्क्वाड को भी सूचना दी। बम स्क्वायड की टीम ने कोच के सभी यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उतारकर उनके सामान की सघन तलाशी कराई। यात्रियों से पूछताछ भी की गई। कई यात्रियों की आईडी भी चेक की गई। बम स्क्वाड ने कोच में भी तलाशी ली। करीब एक घंटा तक ट्रेन खड़ी रही। अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने कोच में बिखरे पाउडर की जांच के लिए उसका सैंपल भरवाया है। हालांकि उन्होंने बताया कि किसी ने अग्निशमन यंत्र का बटन दबा देने से यह घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *