केबीसी में लॉटरी खुलने का दिया झांसा, सिम खरीदवाकर उसमें आया ओटीपी मांगा, कट गए आठ हजार

भोपाल, शहर के एक युवक के मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में लाखों का इनाम खुलने के मैसेज आया। इसके बाद सामने वाले फोन किया और अकाउंट नंबर मांगा। अज्ञात ठगोरे ने टैक्स के लिए आठ हजार रुपए मांगे गए। मना करने पर उन्होंने दूसरी सिम खरीदवाकर उसमें आया एक ओटीपी मांगा और कहा कि सिम को जला दो। ओटीपी देने के बाद मेरे खाते से आठ हजार रुपए कट गए। फरियादी को 25 लाख रुपए की लाटरी खुलने का मैसेज आया था। फरियादी ने इस आशय की शिकायत कलेक्टर तरुण पिथोडे से की है अन्ना नगर गोविंदपुरा निवासी प्रकाश पाटिल ने। शिकायतकर्ता ने केबीसी में लॉटरी खुलने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है।
कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए गोविंदपुरा थाना प्रभारी को निर्देशित किया है। इतवारा रोड के आसपास रहने वाले लोगों ने यहां संचालित स्टैंडर्ड डेयरी की वजह से परेशानी और प्रदूषण से बीमार होने के शिकायत दर्ज कराई है। रहवासियों का कहना है कि डेयरी के कारण यहां हवा में कार्बन मोनाऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइट, नाइट्रिक, ऑक्साइड और लेड मिल रही है। इससे यहां के रहवासियों को सांस की तकलीफ, फेफड़ों में एलर्जी की बीमारी हो रही है। इस डेयरी में करीब डेढ़ सौ लोग काम करते हैं। इतवारा निवासी जीशान शानू ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने एक डेयरी पर मिलावट होने की सूचना मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी थी। इसके बाद वहां छापा मारकर सैंपल लिए गए। सैंपल फेल होने के बाद डेयरी संचालक मुझे धमका रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *