इंदौर में आधी रात को फ्लैट मे घुसा पुलिस का एस आई निलंबित

इंदौर,प्रदेश के इंदोर के विजय नगर थाने में पदस्थ एसआई को अधिकारियो ने मंगलवार दोपहर निलंबित कर दिया। गोरतलब है की आरोपी एसआई शराब के नशे में एक युवक के फ्लैट में घुस गया और उसकी बहन से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा, जिसका विरोध करने पर आरोपी ने उससे बीस हजार की रकम देने की मांग की इसका भी मना करने पर एसआई ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। दोषी एसआई के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मामले मे अधिकारियो का कहना है की प्रारंभिक जांच में सामने आया है की आरोपी एसआई राकेश कुमार ट्रेनिंग के लिए भौंरी गया था। इस दौरान उसने सरकारी पिस्टल थाने में जमा नहीं कराई। भौंरी से आने के बाद उसने थाने पर आमद भी नहीं दी थी। वही मेडिकल रिपोर्ट में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। अफसरो ने बताया की मंगलवार को थाने से मिली रिपोर्ट के आधार पर एसआई राकेश को निलंबित कर दिया गया ओर इसकी जांच विजय नगर सीएसपी करने के आदेश दिए गए हैं। वही पीड़ित युवक देवल सिंह मंगलवार को एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के पास पहुंचकर और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात 2 बजे लसूड़िया थाना क्षेत्र के गोल्डन पॉम सिटी में हुई। विजय नगर थाने में पदस्थ आरोपी एसआई राकेश कुमार के खिलाफ देवलसिंह बघेल ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में देवल सिंह ने बताया कि वह निजी कॉलेज में बीबीए कर रहा है। वह उसकी बहन को लेकर आया था। एसआई राकेश उसके ऊपर वाले फ्लैट में रहता है। उसने उन्हें लिफ्ट में जाते देख लिया और फ्लैट में आ धमका। उसने देवल से पूछा कि कमरे में कौन सो रहा है। इस पर देवल ने बताया कि उसकी बहन आई है। इस पर एसआई ने कहा की झूठ बोल रहे हो, तुम कॉलगर्ल लेकर आए हो। इसके बाद एसआई युवती से शारीरिक संबंध बनाने पर अड़ गया। देवल ने उसे समझाया तो बोला मैं जांच करूंगा। उसने युवती से भी पूछताछ की। इतना ही नहीं उसने देवल से 20 हजार रूपयों की मांग की। देवल ने इंकार किया तो कहा मुझे पैसा या लड़की दोनों में से एक तो चाहिए। इस पर एसआई ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद देवल ने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। इस पर एसआई ने अपनी सर्विस पिस्टल दिखाते हुए धमकाया कि गोली मार दूंगा। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो अपने बचाव में एसआई ने कहा कि छात्रों के बारे में शिकायत मिलती थी। रात में संदिग्ध अवस्था में दिखने पर वह पूछताछ करने गया था। हालांकि अधिकारियो का कहना है की कार्यवाही करना उसके क्षेत्राधिकार मे नही है। आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर लाइन भेज दिया गया है, ओर विभागीय जांच रिर्पोट आने के बाद उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *