शहीद रघुनाथ शाह और शंकर शाह के जबलपुर स्थित कारावास केंद्र को प्रेरणा केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा

भोपाल, शहीद रघुनाथ शाह और शंकर शाह का जबलपुर स्थित कारावास केन्द्र प्रेरणा केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये 5 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। आदिम जाति कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने यह बातें विधानसभा में विभागीय बजट की अनुदान माँगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कही।
मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि सतपुड़ा भवन के पास डेढ़ एकड़ जमीन पर रानी दुर्गावती सांस्कृतिक भवन बनाया जायेगा। भवन के लिये 19 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इस भवन में आदिवासियों के विकास की योजनाएँ सामूहिक चर्चा के बाद बनाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिये 47 नये छात्रावास बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ग के 20 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध करवाया गया है। प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का नाम बदल दिया गया है। इन्हें आदिवासी बालक/बालिका सीनियर और जूनियर छात्रावास के नाम से जाना जायेगा। आदिवासी क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों का विकास प्राथमिकता से करवाया जायेगा। श्री मरकाम ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे और आदिवासियों का सर्वांगीण विकास करेंगे। मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के जवाब के बाद सदन ने इनके विभाग की 7523 करोड़ 75 लाख 14 हजार रूपये की अनुदान माँगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *