महिदपुर में अवैध लकड़ी कटाई देखने पहुंचे पत्रकारों पर हमले में दो पत्रकार गंभीर घायल

उज्जैन, महिदपुर में वन विभाग की टीम ने एक आरा मशीन पर अवैध लकड़ी कटाई की जानकारी प्राप्त होने के बाद वहाँ छापा मारकर कार्रवाई कि इसकी सूचना मिलने पर पत्रकार कवरेज करने पहुंचे, जिन पर लकडी माफिया उसके चाचा, भाई व तीन अन्य लोगों ने हमल बोल दिया।जिसमें एक गंभीर रूप से तथा तीन अन्य घायल हो गए।घायलों मे गंभीर रूप से घायल को उज्जैन रैफर किया जब कि शेष तीन को महिदपुर मे उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है महिदपुर थाना प्रभारी आर.सी,कोहली के अनुसार असरफ पठान पिता मुस्ताक पठान किआरा मशीन पर सुबह11बजे के लगभग वन विभाग के अधिकारियों ने अवैध लकडिय़ों कि जानकारी प्राप्त होने के बाद छापा मार कार्रवाही कि गई।इस बात की जानकारी लगने पर पत्रकार तन्मय खण्डूजा (रोमी),अनिल बैरागी, अंकित जायसवाल, दिनेश बगाना ,मुबारिक मंसूरी, हिमांशु, मनोज प्रजापत, अनिल सोनी, रिपोर्टिंग करने पहुंचे।असरफ पठान ने इसका विरोध करते हुए अपने भाई अन्नू,चाचा मोईनद्दीन व तीन अन्य ने हमला बोल दिया वहीं असरफ पठान ने तन्मय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उज्जैन रैफर किया जिसे सी.एच.एल.मे उपचार दिया जारहा है।वहीं अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *