सीबीआई टीम ने ईपीएफओ अफसर को दो लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

उज्जैन,सीबीआई की भोपाल यूनिट ने ईपीएफओ के एक अफसर को दो लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि अधिकारी ने रिश्वत की यह रकम ठेकेदार की विभागीय जांच को रफादफा करने के लिए मांगी थी। वहीं अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचने के बाद अफसर के उज्जैन स्थित आवास पर छापे की कार्यवाही की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार रतलाम के ठेकेदार किशोर कचवाह के खिलाफ ईपीएफओ में जांच चल रही है। इस जांच को रफादफा करने के लिए यहां के अफसर श्यामलाल अखंडे ने ठेकेदार से पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत ठेकेदार किशोर ने सीबीआई भोपाल यूनिट से कर दी। इसी बीच अधिकारी और ठेकेदार में बाचचीत के बाद सौदा से पांच लाख की जगह दो लाख में तय हो गया। प्लान के मुताबिक शनिवार रात करीब आठ बजे ठेकेदार किशोर ने दो लाख की रकम अधिकारी श्यामलाल अखण्डे को दी तभी वहां जाल बिछाकर बैठी सीबीआई ने उन्हें दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *