पुराने भोपाल में राम मंदिर के लिए कांग्रेस सिर्फ जमीन दे रही है, मंदिर नहीं बनाएगी- दिग्विजय

भोपाल, कांग्रेस पार्टी मंदिर बनाकर नहीं देगी, वह मंदिर के लिए सिर्फ जमीन देगी। यह कहना है कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का। यह जवाब उन्होंने पुराने भोपाल स्थित जिला कांग्रेस की चार हजार वर्ग फीट जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को देने के सवाल पर दिया। उन्होंने कहा कि पुराने शहर में कार्यालय बनाने के लिए नगर निगम ने जमीन दी थी, लेकिन अब वहां काफी घनी बस्ती है, इसलिए वहां कार्यालय बनाना व्यवहारिक नहीं है। हमने फैसला किया है कि वह जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को दी जाए। दिग्विजय सिंह ने बताया कि वे 20 अप्रैल को भोपाल सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे और 21 अप्रैल को विजन डॉक्यूमेंट जारी करेंगे। दिग्विजय पहले 19 अप्रैल को नामांकन जमा करने वाले थे।
एक अन्य सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह अश्विन शर्मा से पूछा जाना चाहिए कि वह किसका एटीएम है।अश्विन शर्मा के घर आयकर छापों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मप्र कांग्रेस का एटीएम बन गया है। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा है कि बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में निर्माण नहीं रोका जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कैचमेंट एरिया में निर्माण कार्य रोकना गलत है। इसके बदले शहर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए। बड़े तालाब को लेकर उनके विजन के प्रश्न के जवाब में दिग्विजय ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब 80 किमी एरिया में फैला हुआ है इसलिए कैचमेंट एरिया में निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाई जा सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *