छत्तीसगढ़ में धमतरी के सालेघाट के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान शहीद

रायपुर,छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के साले घाट के जंगलों में नक्‍सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। इनमें से एक जवान शहीद हो गया है। ये मुठभेड़ धमतरी के साले घाट के जंगल में शुक्रवार को सुबह हुई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में सेना ने नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। हालांकि सेना की ओर से इस मुठभेड़ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। इससे पहले गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो लोगा घायल हुए थे। यह एनकाउंटर कांकेर के महला-परतापुर इलाके में हुआ था। दरअसल, बीएसएफ कैम्प महला की 114वीं वाहिनी की ए कंपनी गुरुवार सुबह महला कैंप से डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम कटगांव के पास हो रहे पुलिया निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सहायक सेनानी गोबु कुमार के नेतृत्व में रवाना हुई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *