चार सीटों पर एक-एक नाम का पैनल लेकर सैनी पहुंचे दिल्ली

जयपुर,भाजपा ने प्रदेश की बची हुई 9 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा का काउंट डाउन शुरू कर दिया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी बची हुई 9 लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर सिंगल – सिंगल नाम के पैनल लेकर दिल्ली पहुंच गए। वहीं नागौर समेत अन्य पांच विवादित सीटों पर भी आज देर रात तक प्रत्याशी घोषित कर दिए जायेंगे।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में भाजपा कोर गु्रप की बैठक हुई थी बैठक में बची हुई 9 लोकसभा सीटोंं के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई थी। भाजपा सूत्रों के की मानें तो दौसा समेत 4 लोकसभा सीटों पर सिंगल सिंगल नाम के पैनल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तैयार कर दिल्ली पहुंचे है और शेष अन्य बची सीटों पर फीडबैक, मौजूदा राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से प्रत्याशी का चयन होगा। भाजपा सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है उस लोकसभा क्षेत्र के सभी बडे नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। बांसवाडा डूंगरपुर सीट का मसला सुलझाने के लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भी दिल्ली पहुंच गए है वहीं नागौर में केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी के खिलाफ उठे विरोध के स्वर को देखते हुए पार्टी फिर नागौर सीट के प्रत्याशी चयन के लिए बडे नेताओं से चर्चा करेगी। भाजपा सूत्रों का कहना है कि आज सभी बची हुई 9 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा केन्द्रीय चुनाव समिति देर रात तक कर सकती है नागौर सीट पर मौजूदा चौधरी की उम्मीदवाी पर घमासान मचा हुआ है नागौर में कार्यकर्ता से लेकर एक दर्जन से ज्यादा बडे नेता सीआर चौधरी को फिर से प्रत्याशी बनाने का विरोध कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *