कांग्रेस ने कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा और तारिक अनवर को कटिहार से टिकट दिया

नई दिल्ली,कांग्रेस ने रविवार को तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को उम्मीदवार घोषित किया है। कार्ति चिदंबरम पर मीडिया कंपनी आईएनएक्स से घूस लेने का आरोप है। इस मामले में उन्हें पिछले महीने गिरफ्तार भी किया गया था। इधर,कांग्रेस ने रविवार को बिहार, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में अपने दस उम्मीदवारों का एलान किया है। कांग्रेस ने बिहार में दूसरे फेज के लिए तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए है। पार्टी ने किशनगंज से मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर और पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बात दे कि आईएनएक्स मीडिया को विदेशी फंड आने के बाद वित्त मंत्रालय से अनुमति दिलायी जबकि फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड को विदेशी फंड मिलने के पहले अनुमति देनी थी। बोर्ड ने पहले ये अनुमति महज 4.62 करोड़ रुपये के लिए दी थी। आरोप है कि उसके बावजूद 2007में 305 करोड रुपये गैरकानूनी तरीके से आए। मॉरीशस के निवेशकों का पैसा आने के बाद पीटर मुखर्जी ने कार्ति चिदंबरम से संपर्क किया। जिसके बाद वित्त मंत्रालय की ओर से अनुमति मिल गई। जांच एजेंसियों के मुताबिक ये पैसा कार्ति से जुड़ी कंपनियों के पास भेजा गया था। दावा किया जा रहा है कि इसमें से 5 करोड़ का पता लग चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *