कृषि विज्ञान मेले में सिंधिया बोले अन्नदाता का सरकार के खजाने पर सबसे पहला हक

अशोकनगर,सरकार के खजाने पर पहला हक अन्नदाता का होता है। किसानों की मेहनत से ही देश एवं प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुदृढ होती है। इस आशय के विचार क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसान सम्मेलन एवं तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी के समापन अवसर पर व्यक्त किए।
सिंधिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शपथ ग्रहण करते ही 6 घण्टे की अंदर किसान हितैषी निर्णय लेते हुए मध्यप्रदेश के 55 लाख किसानों का 40 हजार करोड रूपये की राशि का ऋण माफ किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वचन को निभाया है और वचन पत्र के प्रत्येक वचन को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 हार्स पावर वाले किसानों का बिजली का बिल आधा कर दिया गया है। साथ ही 100 यूनिट तक बिजली खपत होने पर पात्र उपभोक्ताओं को मात्र 100 रूपये का ही भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि बेरोजगार नोजवानों को युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत 100 दिन का उन्हे रोजगार के मान से 4 हजार रूपये की राशि प्रतिमाह दी जाएगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में निर्णय लेते हुए कन्यादान योजनांतर्गत सामूहिक विवाह की राशि 51 हजार रूपये की गई। यह राशि वधु के खाते जमा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *