संसद का बजट सत्र समाप्त, निष्प्रभावी हो जाएंगे नागरिकता विधेयक और तीन तलाक विधेयक

नई दिल्ली,लोकसभा के अंतिम सत्र (बजट सत्र) के दौरान नागरिकता संशोधन विधेयक और तीन तलाक विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं हो पाए हैं। इस वजह से वे निष्प्रभावी हो जाएंगे। ज्ञात हो कि दोनों विधेयक लोकसभा से तो पारित हो चुके हैं, लेकिन राज्यसभा के बजट सत्र के दौरान कार्यवाही लगातार बाधित रहने के कारण इसे राज्यसभा में पारित नहीं किया जा सका है। 3 जून को इस लोकसभा का कार्यकाल समाप्त होने पर दोनों विधेयक निष्प्रभावी हो जाएंगे। संसदीय नियमों के अनुसार राज्यसभा में पेश विधेयक लोकसभा के भंग होने पर निष्प्रभावी नहीं होते हैं। वहीं लोकसभा से पारित विधेयक यदि राज्यसभा में पारित नहीं हो पाते हैं तो वह लोकसभा के भंग होने पर निष्प्रभावी हो जाते हैं। नागरिकता विधेयक और तीन तलाक विधेयक के कुछ प्रावधानों का विपक्षी दल राज्यसभा में विरोध करते रहे हैं। उच्च सदन में सत्तापक्ष का बहुमत नहीं होने के कारण दोनों विधेयक लंबित हैं।
नागरिकता विधेयक में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आए वहां के अल्पसंख्यक (हिंदू, जैन, इसाई, सिख, बौद्ध और पारसी) शरणार्थियों को सात साल तक भारत में रहने के बाद भारत की नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। मौजूदा प्रावधानों के तहत यह समय सीमा 12 साल है। इन देशों के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को निर्धारित समय सीमा तक भारत में रहने के बाद बिना किसी दस्तावेजी सबूत के नागरिकता देने का प्रावधान है। यह विधेयक गत आठ जनवरी को शीतकालीन सत्र के दौरान पारित किया गया था। इसका असम सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध किया जा रहा है। इसी प्रकार मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अध्यादेश के तहत ‘तीन तलाक’ को अपराध घोषित करने के प्रावधान का विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। इसमें तीन तलाक बोलकर पत्नी को तलाक देने वाले पति को जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। तीन तलाक को अवैध घोषित कर इसे प्रतिबंधित करने वाले प्रावधानों को सरकार अध्यादेश के जरिये दो बार लागू कर चुकी है। इस अध्यादेश को विधेयक के रूप में पिछले साल सितंबर में पेश किया गया था जिसे लोकसभा से दिसंबर में मंजूरी मिली थी लेकिन इस विधेयक के राज्यसभा में लंबित होने के कारण सरकार को दोबारा अध्यादेश लागू करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *