महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका, शिवसेना का अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान

मुंबई, यूँ तो बीजेपी लगातार कोशिश में थी कि अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना की नाराजगी को दूर किया जा सके ताकि साल 2019 लोकसभा चुनाव में उसे महाराष्ट्र में सीटों का नुकसान न हो. लेकिन शिवसेना ने अपने तेवर नरम नहीं किए है. उसने एक बार फिर लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. इससे महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. खबर है कि शनिवार को शिवसेना के नेताओं की बैठक में अकेले चुनाव लड़ने की बात दोहराई गई. वहीं बीजेपी कह रही है कि वो अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. आपको बता दें कि दो दिन पहले महाराष्ट्र के सांसदों की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. अमित शाह ने सांसदों की बैठक में कहा था, “महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ अलायंस को लेकर हम सकारात्मक हैं, लेकिन कुछ खोकर हम अलायंस नहीं करेगे.” गौरतलब हो कि देश में उत्तरप्रदेश के बाद सबसे बडा लोकसभा सीट वाला राज्य महाराष्ट्र है. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 48 में से 39 सीटें मिली थी, लेकिन 2014 के बाद दोनों पार्टियों के रिश्तों में दरार आई. दोनों ने विधानसभा चुनाव अलग लड़ा जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. चुनाव बाद समझौते के तहत सरकार जरूर बनी लेकिन शिवसेना हमले का कोई मौका नहीं छोड़ती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *