अमेठी में कल पारा परवान चढ़ेगा, राहुल और स्मृति दोनों का है दौरा

अमेठी, शीतलहर की चपेट में आये समूचे उप्र का तापमान भले ही न्यूनतम मांपा जा रहा हो लेकिन बावजूद इसके उप्र के अमेठी का तापमान कम से कम कल यानि शुक्रवार को तो सामान्य से कहीं अधिक रहने वाला है। दरअसल यह तापमान का यह औसत मौसम का नहीं बल्कि राजनैतिक रुप से होगा। इसके पीछे कारण यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोनों ही कल अमेठी दौरे पर हैं। राहुल और स्मृति ईरानी दोनों ने ही अमेठी से साल 2014 में पिछला लोकसभा चुनाव लडा था। उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी वे आमने सामने होंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चार और पांच जनवरी को अमेठी का कार्यक्रम है जबकि स्मृति ईरानी केवल कल ही यहां रहेंगी। राहुल कल अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे। वह सलोन, परशदेपुर, नसीराबाद, परैया और गौरीगंज जाएंगे। वह गौरीगंज जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे और अधिवक्ता भवन का उदघाटन करेंगे, जो सांसद निधि से निर्मित कराया गया है। जबकि पांच जनवरी को राहुल गांधी मुसाफिरखाना, जगदीशपुर और तिलोई जाएंगे जहां वह दिवंगत कांग्रेस नेता शिव प्रताप सिंह के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। फिर वह दिल्ली जाने के लिए लखनऊ रवाना हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता स्मृति ईरानी राघव सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह एक स्कूल की आधारशिला भी रखेंगी। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने 2014 के चुनाव में स्मृति को हराया था लेकिन स्मृति ने अमेठी की जनता से बराबर संपर्क बनाये रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *